शिमलाःहोम आसोलेशन किट वितरण कार्यक्रम के अन्तर्गत अब तक विभिन्न जिलों में 13600 आइसोलशन किट पहुंचाई जा चुकी हैं. होम आसोलेशन में रह रहे मरीजों को राज्य सरकार की ओर से हर संभव सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है.
होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों के लिए इस होम आइसोलेशन किट के वितरण कार्य जारी है. होम आइसोलेट मरीजों की सुविधा के लिए हिमाचल कोविड केयर ऐप भी लाॅन्च की गई हैं. होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों को दी जा रही इस होम आइसोलेशन किट वितरण कार्यक्रम में जिला कांगड़ा को सबसे अधिक 3000 किट उपलब्ध करवाई गई हैं.
मंडी जिला को 2000, बिलासपुर को 800, चंबा को 1000, हमीरपुर को 1000 होम आसोलेशन किट उपलब्ध करवाई गई हैं. इसके अलावा, जिला किन्नौर को 200, कुल्लू को 800, लाहौल स्पीति को 200, शिमला को 1600, सिरमौर को 1000, सोलन को 1000 और जिला ऊना को 1000 होम आइसोलेशन किट उपलब्ध करवाई जा चुकी हैं.
कोरोना किट में दी जा रही यह सामग्री
घरों में रह रहे कोरोना पॉजिटिव के लिए दी जा रही इस कीट में होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की होम आइसोलेशन किट संबंधित क्षेत्रों के विधायकों व निर्वाचित प्रतिनिधियों के माध्यम से प्रदान की जा रही हैं. इस किट में मरीजों की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार की लगभग 14 वस्तुएं शामिल की गई हैं, जिसमें मार्गदशक बुकलेट, थर्मामीटर, च्यवनप्राश, काढ़ा, सेनिटाइजर, मास्क, टैबलेट जिंक, टैबलेट कैल्सियम, टैबलेट विटामिन-सी, टैबलेट मल्टीविटामिन, आयुर्वेदिक टैबलेट खुडनीर व मुख्यमंत्री की ओर से शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना का पत्र आदि शामिल हैं.
गांवों में जागरूकता के लिए चलाया जा रहा विशेष
कोरोना महामारी से लोगों के बचाव के लिए राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष प्रयास कर रही हैं. ताकि जुखाम जैसे लक्षणों वाले मरीजों को चिन्हित कर उनकी शीघ्र जांच व उपचार शुरू किया जा सके. इस कार्य के लिए विधायकों, पंचायती राज संस्थाओं और शहरी स्थानीय निकायों के प्रतिनिधियों, आशा कार्यकर्ताओं तथा अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का सहयोग लिया जा रहा हैं. इससे जहां कोविड के मामलों का शीघ्र पता चल सकेगा वहीं इस वायरस को फैलने से रोकने में भी मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ेंःप्रदेश में आज 25 हजार 514 लोगों को लगेगी वैक्सीन, इन जिलों में इतने लोगों का होगा टीकाकरण