शिमला:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा का उत्तर देते हुए कहा कि कर्मचारियों की हर जायज मांग का वर्तमान सरकार ने हल निकाला है और आगे भी कर्मचारियों के हर वर्ग की मांगों का समाधान निकाला जाएगा. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को यह समझना चाहिए कि प्रदेश सरकार उनके हित में हर संभव निर्णय ले रही है. उन्होंने कहा कि प्रदर्शन किसी समस्या का हल नहीं है. इसलिए अपनी मांगों को लेकर सरकार से बात करनी चाहिये. उन्होंने कहा कि ओल्ड पेंशन स्कीम की मांग को पूरा करने के लिए मुख्य सचिव राम सुभग सिंह की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया जाएगा. ताकि कर्मचारियों की इस मांग का भी समाधान निकाला जा सके.
मुख्यमंत्री ने सदन में कहा कि ओल्ड पेंशन स्कीम (old pension scheme) के मुद्दे को हल करने के लिए होगा कमेटी का गठन. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सदन में कहा मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया जाएगा. हालांकि इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री के आदेशों के अनुसार पहले से मुख्य सचिव और कुछ अधिकारी कार्य कर रहें. जब प्रदेश सरकार ने आउटसोर्स के मसले को हल करने के लिए कमेटी का गठन किया था. उसी वक्त मुख्य सचिव सचिव सहित कुछ अधिकारियों को ओपीएस और एनपीएस के मसले को हल करने के लिए कहा था.
जयराम सरकार का बड़ा फैसला, ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर जल्द गठित होगी कमेटी - जयराम सरकार का बड़ा फैसला
हिमाचल में लंबे समय से चल रहे ओल्ड पेशन स्कीम के मुद्दे को हल करने के लिए हिमाचल सरकार कमेटी का गठन करेगी. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि इस कमेटी की अध्यक्षता मुख्य सचिव करेंगे. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को यह समझना चाहिए कि प्रदेश सरकार उनके हित में हर संभव निर्णय ले रही है. उन्होंने कहा कि प्रदर्शन किसी समस्या का हल नहीं है.
सदन में बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष कर्मचारियों के अलग-अलग वर्ग को भड़काने का काम कर रहे हैं. यह बात ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने कोविड की स्थिति में भी किसी कर्मचारी की एक दिन की भी सैलेरी नहीं रोकी गई. उन्होंने कहा कि कर्मचारी कुछ लोगों के कहने पर आंदोलन कर रहे हैं, यह ठीक नहीं है राजनीतिक मकसद के साथ नेताओं के हाथ की कठपुतली नहीं बनें. उन्होंने पीटीए, एसएमसी, ओपीएस और एनपीएस के मसले पर भी समाधान जारी है. मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया जाएगा. रिटायरमेंट से एक दिन पहले मौत पर भी करुणामूल्क का हकदार बनाया. उन्होंने धरना खत्म कर सरकार से चर्चा की बात कही.
ये भी पढ़ें: आंदोलन बंद कर सरकार से बातचीत करें कर्मचारी: सीएम जयराम ठाकुर
हिमाचल प्रदेश की विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP