हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

गुड गवर्नेंस इंडेक्स 2019: नॉर्थ-ईस्ट और पहाड़ी राज्यों की श्रेणी में हिमाचल प्रदेश को मिला पहला स्थान - Himachal Pradesh first rank

नई दिल्ली में गुड गवर्नेंस डे पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने गुड गवर्नेंस इंडेक्स 2019 को लॉन्च किया. इस इंडेक्स में हिमाचल प्रदेश को पहला स्थान मिला है.

Good Governance Index 2019: Himachal Pradesh ranks first in the category of North-East and Hill States
गुड गवर्नेंस इंडेक्स लॉन्च करते केंद्रीय मंत्री.

By

Published : Dec 26, 2019, 4:53 PM IST

Updated : Dec 26, 2019, 7:43 PM IST

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश को गुड गवर्नेंस इंडेक्स 2019 में पहला स्थान मिला है. गुड गवर्नेंस डे के मौके पर दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने यह घोषणा की है. नॉर्थ-ईस्ट और पहाड़ी राज्यों की श्रेणी में, हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड, त्रिपुरा, मिजोरम, सिक्किम, असम, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, मणिपुर, मेघालय, नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश को शामिल किया गया था.

कार्मिक मंत्रालय से उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक अनुसार, तमिलनाडु ने सुशासन सूचकांक (जीजीआई) के लिए बड़े राज्यों की रैंकिंग में पहला, महाराष्ट्र और कर्नाटक को दूसरा और तीसरा स्थान मिला है. वहीं, केंद्र शासित प्रदेशों में पोडीचेरी को पहला स्थान मिला है. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को तीन समूहों में बड़े राज्य, उत्तर-पूर्व और पहाड़ी राज्य, और केंद्र शासित प्रदेश बांटा गया था. नॉर्थ-ईस्ट और पहाड़ी राज्यों की कैटेगरी में न्यायिक और सार्वजनिक सुरक्षा क्षेत्र की रैंकिंग के तहत हिमाचल को यह स्थान प्राप्त हुआ है.

गुड गवर्नेंस इंडेक्स.

आपको बता दें कि गुड गवर्नेंस इंडेक्स 2019 में 10 क्षेत्रों पर ध्यान दिया गया है, जिनमें कृषि और इससे संबंधित, वाणिज्य और उद्योग, मानव संसाधन विकास, सार्वजनिक स्वास्थ्य, सार्वजनिक बुनियादी ढांचा, आर्थिक शासन, सामाजिक कल्याण व विकास, न्यायिक और सार्वजनिक सुरक्षा, पर्यावरण और नागरिक केंद्रित शासन शामिल हैं. जिसके आधार पर राज्यों को रैंकिंग दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: मौके पर ऑनलाइन फैसला करता है हिमाचल हाईकोर्ट, 2019 में ये रहे HC के अहम फैसले

Last Updated : Dec 26, 2019, 7:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details