नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश को गुड गवर्नेंस इंडेक्स 2019 में पहला स्थान मिला है. गुड गवर्नेंस डे के मौके पर दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने यह घोषणा की है. नॉर्थ-ईस्ट और पहाड़ी राज्यों की श्रेणी में, हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड, त्रिपुरा, मिजोरम, सिक्किम, असम, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, मणिपुर, मेघालय, नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश को शामिल किया गया था.
कार्मिक मंत्रालय से उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक अनुसार, तमिलनाडु ने सुशासन सूचकांक (जीजीआई) के लिए बड़े राज्यों की रैंकिंग में पहला, महाराष्ट्र और कर्नाटक को दूसरा और तीसरा स्थान मिला है. वहीं, केंद्र शासित प्रदेशों में पोडीचेरी को पहला स्थान मिला है. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को तीन समूहों में बड़े राज्य, उत्तर-पूर्व और पहाड़ी राज्य, और केंद्र शासित प्रदेश बांटा गया था. नॉर्थ-ईस्ट और पहाड़ी राज्यों की कैटेगरी में न्यायिक और सार्वजनिक सुरक्षा क्षेत्र की रैंकिंग के तहत हिमाचल को यह स्थान प्राप्त हुआ है.