शिमला: दीवाली से पहले सोने में हल्की गिरावट देखी जा रही है. बुधवार को यानी 27 अक्टूबर, 2021 को भी सोना गिरावट पर चल रहा है. घरेलू बाजार में जहां सोने में थोड़ी कम गिरावट देखी जा रही है, वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में तो सोना बड़ी गिरावट देख रहा है.
बता दें कि आज गोल्ड में 0.1% फीसदी या 47 रुपये की गिरावट दर्ज हुई और मेटल 47,766 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर दर्ज हुआ. सोना कल 47,813 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी में आज हल्की तेजी दर्ज हुई है. चांदी कल 64,989 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई थी और आज 0.05% फीसदी या 30 रुपये की तेजी के साथ 65,019 पर दर्ज हो रही थी.
22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की कीमत: आज 24 कैरेट सोने की कीमत 1 ग्राम पर 4,828, 8 ग्राम पर 38,624, 10 ग्राम पर 48,280 और 100 ग्राम पर 4,82,800 रुपये चल रही है. अगर प्रति 10 ग्राम देखें तो 22 कैरेट सोना 47,280 पर बिक रहा है.