शिमला: दिवाली और धनतेरस पर अगर आप गोल्ड खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो तुरंत खरीदारी कर लें. दिवाली के बाद सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल सकती है. इस समय सर्राफा बाजार में सोने का भाव 46 हजार से 48 हजार रुपये के बीच चल रहा है. आने वाले दिनों में गोल्ड का भाव बढ़ने वाला है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में सोना 53000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच सकता है. रविवार को 24 कैरेट सोने की कीमत 48,160 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. सोना आज 170 रुपये सस्ता हुआ है. जबकि चांदी 100 रुपये प्रति किग्रा महंगी हो गई है.
70 रुपये सस्ता हुआ सोना: राजधानी शिमला में में 30 अक्टूबर यानी शनिवार को सोना 48,330 रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से बिक रहा था, लेकिन रविवार को 170 रुपये की कमी के साथ 24 कैरेट सोना 48,160 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. इसके अलावा आज चांदी 100 रुपये की बढ़त के साथ 68900 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई है.
कैसे तय होती है सोने की कीमत: ज्यादातर सोने की ज्वेलरी 22 कैरेट ( 22 Carat Gold) में बनती है. इसी के आधार पर ज्वेलरी की कीमत भी तय होती है. गोल्ड ज्वेलरी (Gold Jewelry) की कीमत सोने की बाजार कीमत के साथ-साथ सोने की शुद्धता, मेकिंग चार्ज, सोने का वजन और जीएसटी के (GST on Gold) आधार पर तय होती है.