शिमला:त्योहारों का सीजन नजदीक है. ऐसे में सोने के भावों में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है. इस सप्ताह सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला बना हुआ है. इस समय सोना और चांदी की कीमत में कमी आई है. आज सप्ताह के पहले दिन सोने के दाम में 340 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत में 410 रुपये प्रति किलो ग्राम की कमी आई है.
दिवाली, करवाचौथ और छठ पूजा जैसे त्योहरों को देखते हुए सर्राफा बाजारों की रौनक बढ़ने लगी है. इस सप्ताह सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला बना हुआ है. करवा चौथ (Karwa chauth 2021), धनतेरस (Dhanteras 2021) और दिवाली (Diwali 2021) के मौके पर गोल्ड की डिमांड काफी बढ़ जाती है.
सर्राफा बाजार में एक बार फिर सोने का भाव 48000 के नीचे आ गया है. बुलियन मार्केट में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 199 रुपये सस्ता होकर 47776 पर कारोबार करता नजर आया. बुलियन मार्केट में 22 कैरेट गोल्ड का रेट करीब 182 रुपये गिरकर 43763 रुपये पर कारोबार करता दिखा. वहीं, चांदी 140 रुपये सस्ती होकर 64368 रुपये किलो पर खुली.
कैसे तय होती है सोने की कीमत:ज्यादातर सोने की ज्वेलरी 22 कैरेट ( 22 Carat Gold) में बनती है. इसी के आधार पर ज्वेलरी की कीमत भी तय होती है. गोल्ड ज्वेलरी (Gold Jewelry) की कीमत सोने की बाजार कीमत के साथ-साथ सोने की शुद्धता, मेकिंग चार्ज, सोने का वजन और जीएसटी के (GST on Gold) आधार पर तय होती है.