शिमला: शुक्रवार को सोने के दाम में गिरावट आई, तो चांदी की कीमत (gold silver price) में उछाल देखने को मिला. अगर आप आभूषण खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए इसे ताजा भाव जानना बेहद जरूरी है. सोने की कीमत एमसीएक्स पर 0.17 फीसदी गिरकर 51,991 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गई है, वहीं चांदी के दाम में 0.20 फीसदी की तेजी आई है. इसके बाद चांदी का भाव उछलकर 69,459 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है.
वहीं, हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के सर्राफा बाजार में आज सोने में बढ़ोतरी देखी गई है, जबकि चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. आज शिमला में 22 कैरेट सोने के दाम 49,240 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 24 कैरेट सोने के दाम 51,700 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, आज चांदी 728 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
ऐसे चेक करें शुद्धता: बता दें कि आभूषण बनाने के लिए ज्यादातर 22 कैरेट का ही इस्तेमाल होता है. कुछ लोग 18 कैरेट सोने का भी इस्तेमाल करते हैं. आभूषण पर कैरेट के हिसाब से हॉल मार्क बना होता है. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999 लिखा होता है, जबकि 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है.