शिमला: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. बीते कुछ दिनों से सोने-चांदी के रेट्स में तेजी से इजाफा हुआ है, जिसका असर आम लोगों की जेब पर पड़ा है. शुक्रवार (01 अप्रैल 2022) को सोने-चांदी का रेट (Gold and Silver Price Today) जारी कर दिए गए हैं. सोने-चांदी के दाम रोजाना दो बार जारी किए जाते हैं. एक बार सुबह और दूसरी बार शाम को.
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव स्थिर हैं, जबकि चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. आज शिमला में 22 कैरेट सोने के दाम 48,940 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 24 कैरेट सोने के दाम 51,390 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, आज चांदी 713 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
कैसे तय होती है सोने की कीमत: ज्यादातर सोने की ज्वेलरी 22 कैरेट (22 Carat Gold) में बनती है. इसी के आधार पर ज्वैलरी की कीमत भी तय होती है. गोल्ड ज्वेलरी की कीमत सोने की बाजार कीमत के साथ-साथ सोने की शुद्धता, मेकिंग चार्ज, सोने का वजन और जीएसटी के (GST on Gold) आधार पर तय होती है. गहने की कीमत = एक ग्राम सोने की कीमत x सोने के गहने का वजन + मेकिंग चार्ज प्रति ग्राम + जीएसटी के आधार पर निकाली जाती है. सोने की ज्वेलरी खरीदने पर इसकी कीमत और मेकिंग चार्ज पर 3 फीसदी का गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) लगता है.