शिमला: त्योहारी सीजन शुरू होते ही सोने-चांदी के दाम आसमान छूने लगे हैं. इस माह अक्टूबर की शुरुआत से ही सोने चांदी के दामों में बदलाव देखने को मिला. 269 रुपये की तेजी के साथ 45,766 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. बता दें कि पिछले कारोबार में सोना 45,497 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
शिमला में मंगलवार को सोना 269 रुपये की तेजी के साथ 45,766 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. चांदी भी 59,074 रुपये प्रति किलोग्राम से 630 रुपये बढ़कर 59,704 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,759 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 22.58 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही
कैसे तय होती है सोने की कीमत:ज्यादातर सोने की ज्वेलरी 22 कैरेट ( 22 Carat Gold) में बनती है. इसी के आधार पर ज्वैलरी की कीमत भी तय होती है. गोल्ड ज्वेलरी (Gold Jewelry) की कीमत सोने की बाजार कीमत के साथ-साथ सोने की शुद्धता, मेकिंग चार्ज, सोने का वजन और जीएसटी के (GST on Gold) आधार पर तय होती है. गहने की कीमत = एक ग्राम सोने की कीमत x सोने के गहने का वजन + मेकिंग चार्ज प्रति ग्राम + जीएसटी के आधार पर निकाली जाती है. सोने की ज्वैलरी खरीदने पर इसकी कीमत और मेकिंग चार्ज (Making Charge of Gold) पर 3 फीसदी का गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) लगता है.