हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सोने चांदी की कीमतों में गिरावट, अवैध शराब की रोकथाम के लिए अब ट्रैक एंड ट्रेस पॉलिसी अपनाएगी सरकार

रूस और यूक्रेन युद्ध (Russia and Ukraine War) का असर भारतीय सर्राफा बाजार में भी देखने को मिल रहा है. सोने-चांदी की कीमतों (Gold-Silver Price Today) में मंगलवार को मामूली गिरावट देखने को मिली है. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के सर्राफा बाजार में 22 कैरेट सोने के दाम 50,690 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 24 कैरेट सोने के दाम 53,220 रुपये प्रति 10 ग्राम है. चांदी की कीमतों Gold Silver Rate में इजाफा हुआ है. आज चांदी 752 रुपये प्रति 10 ग्राम है. यहां पढ़ें पूरी खबर..

Himachal news
हिमाचल की खबरें

By

Published : Mar 8, 2022, 3:07 PM IST

Gold-Silver Rate: आज सोने और चांदी के दाम में कितना हुआ बदलाव, जानिए यहां

रूस और यूक्रेन युद्ध (Russia and Ukraine War) का असर भारतीय सर्राफा बाजार में भी देखने को मिल रहा है. सोने-चांदी की कीमतों (Gold-Silver Price Today) में मंगलवार को मामूली गिरावट देखने को मिली है. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के सर्राफा बाजार में 22 कैरेट सोने के दाम 50,690 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 24 कैरेट सोने के दाम 53,220 रुपये प्रति 10 ग्राम है. चांदी की कीमतों Gold Silver Rate में इजाफा हुआ है. आज चांदी 752 रुपये प्रति 10 ग्राम है.यहां पढ़ें पूरी खबर..

अवैध शराब की रोकथाम के लिए अब ट्रैक एंड ट्रेस पॉलिसी अपनाएगी सरकार

प्रदेश सरकार ने शराब के अवैध कारोबार पर रोक (Illegal business of liquor in Himachal) लगाने के लिए ट्रैक एंड ट्रेस पॉलिसी अपनाने का निर्णय लिया है. इस प्रणाली को लागू करने के लिए निविदाएं भी आमंत्रित कर ली हैं. सरकार की तरफ से लिखित जवाब में कहा गया कि प्रदेश सरकार ने इस प्रणाली को लागू करने के लिए निविदाएं भी आमंत्रित कर दी हैं. और केवल एक कंपनी और इसके पार्टनर द्वारा आवेदन किया गया है. यहां पढ़ें पूरी खबर..

किन्नौर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं ने निकाली रैली, महिला शक्ति के बारे में किया जागरूक

जिला किन्नौर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं ने रिकांगपीओ बाजार से लेकर बचत भवन रिकांगपीओ तक करीब 4 किलोमीटर पैदल चलकर लोगों को रैली के माध्यम से महिला शक्ति के बारे में जागरूक (International Women Day 2022) करवाया. वहीं जिले की महिलाओं ने महिला दिवस के अवसर पर प्रदेश सरकार से किन्नौर की महिलाओं को पुरुषों के बराबर जमीन-जायदाद में हक दिलाने के लिए कोई ठोस कानून बनाए जाने की मांग (Kinnaur Women took out rally) की है.यहां पढ़ें पूरी खबर..

मंडी शिवरात्रि महोत्सव: श्रद्धालुओं को दर्शन देने के बाद कमरू घाटी रवाना हुए बड़ादेव कमरूनाग

अंतरराष्ट्रीय मंडी शिवरात्रि महोत्सव के (Mandi Shivratri Festival) अंतिम दिन बड़ा देव कमरूनाग के दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ी. देव कमरूनाग ने श्रद्धालुओं को दर्शन दिए. इस मौके पर चोहट्टा बाजार में देव मिलन का अद्भुत नजारा देखने को मिला. समापन समारोह पर देव आदि ब्रह्मा ने पूरे शहर में परिक्रमा कर रक्षा सूत्र बांधा. यहां पढ़ें पूरी खबर..
राजनीति में भी राज कर रही नारी शक्ति, विधायक से लेकर मंत्री और सांसद की भूमिका में देवभूमि की महिलाएं

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Womens Day 2022) है. एक ओर देश और दुनिया अनेक ताकतवर महिला राजनेताओं की काबिलियत की गवाह बनी है तो दूसरी ओर देवभूमि की महिलाओं ने भी राजनीति में अपनी खास पहचान बनाई है. इतना ही नहीं हिमाचल प्रदेश में साक्षरता दर (Literacy Rate in Himachal Pradesh) में भी महिलाओं का खास स्थान है. राज्य में कोई भी क्षेत्र ऐसा नहीं है, जहां महिलाओं ने अपनी छाप न छोड़ी हो. यहां पढ़ें पूरी खबर..

हिमाचल प्रदेश न्यायिक कर्मचारी संघ की मांगों को लेकर जाएंगे न्यायालय: पवन ठाकुर

हिमाचल प्रदेश न्यायिक कर्मचारी संघ (Himachal Pradesh Judicial Employees Union) द्वारा सर्वसम्मति से बनाए गए कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष पवन ठाकुर ने कहा कि कर्मचारियों की समस्याओं और मांगों को लेकर न्यायालय तक जाने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि वे प्रदेश के न्यायिक कर्मचारियों को भी नए वेतनमान की अधिसूचना जारी कर मांगें पूरी करे. यहां पढ़ें पूरी खबर..

चंबा में खुला ट्राउट फिश आउटलेट, उत्पादकों को मिली राहत

जिला चंबा में अब मत्स्य पालन विभाग भांदल द्वारा ट्राउट फिश का बीज तैयार किया जा रहा (Fisheries Department Bhandal Chamba) है. जिससे जिले के ट्राउट फिश उत्पादकों को बीज लाने के लिए कुल्लू, मंडी या बिलासपुर नहीं जाना पड़ेगा. इससे उत्पादकों का काफी फायदा होगा और उनका समय व पैसे दोनों की ही बचत (Trout Fish in Chamba) होगी. यहां पढ़ें पूरी खबर..

यूक्रेन से सोलन लौटे शिवम शुक्ला सुनाई आपबीती, बोले- आंखें नम थी, डर भी था लगातार लेकिन हौसला रहा बरकरार

हिमाचल के कई छात्र यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई करने गए थे और यूक्रेन रूस युद्ध के कारण यूक्रेन में ही फंस गए थे, लेकिन भारत सरकार के प्रयासों से कई बच्चे वतन वापसी कर चुके (Shivam Shukla returned to Solan) हैं. जिसमें जिला सोलन के रहने वाले शिवम शुक्ला भी शामिल हैं जो कल यानी सोमवार को घर वापसी कर चुके हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर..

Mandi International Shivratri: मनिंदर बुट्टर के गानों पर खूब झूमी मंडी, हिमाचली गायक करनैल राणा ने भी बांधा समां

अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव मंडी (mandi international shivratri festival) की सांस्कृतिक संध्या में हिमाचली गायक करनैल राणा और पंजाबी गायक मनिंदर बुट्टर ने समां बांध दिया. सांस्कृतिक संध्या के अंत में स्टार कलाकार मनिंदर बुट्टर ने पानी दी गल करदे, सखियां, सॉरी, 'दिल चोरी साडा हो गया' इत्यादि गानों की झड़ी लगाकर पंडाल में बैठे दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया.यहां पढ़ें पूरी खबर..

रोहली नाले के पास हिमस्खलन, 119 लोगों को किया गया रेस्क्यू

लाहौल स्पीति के तिन्दी किलाड़ सड़क मार्ग पर हिमस्खलन (Avalanche in lahaul spiti) होने के कारण सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया. हिमस्खलन में फंसे 119 लोगों को पुलिस ने रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है. एसपी लाहौल स्पीति मानव वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि करीब 30 से 45 मिनट के भीतर ही और बचाव कार्य शुरू किया गया. यहां पढ़ें पूरी खबर..

ये भी पढ़ें:हिमाचल की एक राज्यसभा सीट के लिए इस दिन होगा चुनाव, शेड्यूल जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details