Gold-Silver Rate: आज सोने और चांदी के दाम में कितना हुआ बदलाव, जानिए यहां
रूस और यूक्रेन युद्ध (Russia and Ukraine War) का असर भारतीय सर्राफा बाजार में भी देखने को मिल रहा है. सोने-चांदी की कीमतों (Gold-Silver Price Today) में मंगलवार को मामूली गिरावट देखने को मिली है. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के सर्राफा बाजार में 22 कैरेट सोने के दाम 50,690 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 24 कैरेट सोने के दाम 53,220 रुपये प्रति 10 ग्राम है. चांदी की कीमतों Gold Silver Rate में इजाफा हुआ है. आज चांदी 752 रुपये प्रति 10 ग्राम है.यहां पढ़ें पूरी खबर..
अवैध शराब की रोकथाम के लिए अब ट्रैक एंड ट्रेस पॉलिसी अपनाएगी सरकार
प्रदेश सरकार ने शराब के अवैध कारोबार पर रोक (Illegal business of liquor in Himachal) लगाने के लिए ट्रैक एंड ट्रेस पॉलिसी अपनाने का निर्णय लिया है. इस प्रणाली को लागू करने के लिए निविदाएं भी आमंत्रित कर ली हैं. सरकार की तरफ से लिखित जवाब में कहा गया कि प्रदेश सरकार ने इस प्रणाली को लागू करने के लिए निविदाएं भी आमंत्रित कर दी हैं. और केवल एक कंपनी और इसके पार्टनर द्वारा आवेदन किया गया है. यहां पढ़ें पूरी खबर..
किन्नौर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं ने निकाली रैली, महिला शक्ति के बारे में किया जागरूक
जिला किन्नौर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं ने रिकांगपीओ बाजार से लेकर बचत भवन रिकांगपीओ तक करीब 4 किलोमीटर पैदल चलकर लोगों को रैली के माध्यम से महिला शक्ति के बारे में जागरूक (International Women Day 2022) करवाया. वहीं जिले की महिलाओं ने महिला दिवस के अवसर पर प्रदेश सरकार से किन्नौर की महिलाओं को पुरुषों के बराबर जमीन-जायदाद में हक दिलाने के लिए कोई ठोस कानून बनाए जाने की मांग (Kinnaur Women took out rally) की है.यहां पढ़ें पूरी खबर..
मंडी शिवरात्रि महोत्सव: श्रद्धालुओं को दर्शन देने के बाद कमरू घाटी रवाना हुए बड़ादेव कमरूनाग
अंतरराष्ट्रीय मंडी शिवरात्रि महोत्सव के (Mandi Shivratri Festival) अंतिम दिन बड़ा देव कमरूनाग के दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ी. देव कमरूनाग ने श्रद्धालुओं को दर्शन दिए. इस मौके पर चोहट्टा बाजार में देव मिलन का अद्भुत नजारा देखने को मिला. समापन समारोह पर देव आदि ब्रह्मा ने पूरे शहर में परिक्रमा कर रक्षा सूत्र बांधा. यहां पढ़ें पूरी खबर..
राजनीति में भी राज कर रही नारी शक्ति, विधायक से लेकर मंत्री और सांसद की भूमिका में देवभूमि की महिलाएं
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Womens Day 2022) है. एक ओर देश और दुनिया अनेक ताकतवर महिला राजनेताओं की काबिलियत की गवाह बनी है तो दूसरी ओर देवभूमि की महिलाओं ने भी राजनीति में अपनी खास पहचान बनाई है. इतना ही नहीं हिमाचल प्रदेश में साक्षरता दर (Literacy Rate in Himachal Pradesh) में भी महिलाओं का खास स्थान है. राज्य में कोई भी क्षेत्र ऐसा नहीं है, जहां महिलाओं ने अपनी छाप न छोड़ी हो. यहां पढ़ें पूरी खबर..
हिमाचल प्रदेश न्यायिक कर्मचारी संघ की मांगों को लेकर जाएंगे न्यायालय: पवन ठाकुर