शिमला: Gold and Silver Price Today: कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट का दौर जारी है. हालांकि बुधवार को राजधानी दिल्ली में सोने और चांदी के दामों में मामूली सी बढ़त देखने को मिली है. वहीं, हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में सर्राफा बाजार में सोने के दाम में गिरावट दर्ज की गई है. बुधवार को 24 कैरेट सोने का के दाम में 600 गिरावट देखी गई है. 10 सोने की कीमत 49600 करीब 600 रुपये सस्ता हुआ है. वहीं, चांदी की कीमतों में नौ सौ रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. हिमाचल में एक किलो चांदी की कीमत 69500 रुपये है.
राजधानी दिल्ली में 23 नवंबर को 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने के रेट में 758 रुपये की कमी आई है. इसके साथ ही 24 कैरेट सोने का रेट घटकर 48076 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं, चांदी के भाव में 1297 रुपये की भारी गिरावट देखी गई. चांदी की कीमत 64532 रुपये प्रति किलो दर्ज की गई.
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड की ओर से भी सोने-चांदी के लेटेस्ट रेट्स जारी किए जाते हैं. IBJA की तरफ से बिना जीएसटी के सोने की कीमतें जारी की जाती हैं. आज 999 शुद्धता वाले सोने की कीमत 48,076 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, चांदी 64,532 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
कैसे तय होती है सोने की कीमत: ज्यादातर सोने की ज्वेलरी 22 कैरेट (22 Carat Gold) में बनती है. इसी के आधार पर ज्वैलरी की कीमत भी तय होती है. गोल्ड ज्वेलरी (Gold Jewelry) की कीमत सोने की बाजार कीमत के साथ-साथ सोने की शुद्धता, मेकिंग चार्ज, सोने का वजन और जीएसटी के (GST on Gold) आधार पर तय होती है. गहने की कीमत = एक ग्राम सोने की कीमत x सोने के गहने का वजन + मेकिंग चार्ज प्रति ग्राम + जीएसटी के आधार पर निकाली जाती है. सोने की ज्वैलरी खरीदने पर इसकी कीमत और मेकिंग चार्ज (Making Charge of Gold) पर 3 फीसदी का गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) लगता है.