शिमला:Gold-Silver Price Today:सोना-चांदी (Gold-Silver) खरीदने वाले ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है. अगर आप भी आज गोल्ड खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज सोने की कीमतों (gold Price Today) में गिरावट देखने को मिल रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गोल्ड फ्यूचर में 0.11 फीसदी यानी 52 रुपये की गिरावट देखने को मिल रही है, जिसके बाद सोने का भाव 48,776 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. वहीं, पिछले कारोबारी दिन में सोने का भाव 48,828 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
इसके अलावा चांदी की कीमतों की बात करें तो चांदी में आज तेजी देखने को मिली है. आज के कारोबार में चांदी 0.17 फीसदी की यानी 109 रुपये की तेजी के साथ 66,665 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई हैं. इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो GoldPrice.org के मुताबिक, आज यहां पर सोने और चांदी दोनों में गिरावट देखने को मिल रही है. यहां पर सोने की कीमतें 1,845.48 डॉलर प्रति औंस पर आ गई हैं. वहीं, सिल्वर 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 24.57 डॉलर प्रति औंस पर आ गई हैं. इसके अलावा प्लेटिनम 0.6 फीसदी फिसलकर 1,025.33 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है.
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड की ओर से भी सोने-चांदी के लेटेस्ट रेट्स जारी किए जाते हैं. IBJA की तरफ से बिना जीएसटी के सोने की कीमतें जारी की जाती हैं. आज 999 शुद्धता वाले सोने की कीमत 49,235 रुपये प्रति 10 ग्राम है. इसके अलावा 995 शुद्धता वाले सोने की कीमत 49,038 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, चांदी 66,486 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
कैसे तय होती है सोने की कीमत:ज्यादातर सोने की ज्वेलरी 22 कैरेट (22 Carat Gold) में बनती है. इसी के आधार पर ज्वैलरी की कीमत भी तय होती है. गोल्ड ज्वेलरी (Gold Jewelry) की कीमत सोने की बाजार कीमत के साथ-साथ सोने की शुद्धता, मेकिंग चार्ज, सोने का वजन और जीएसटी के (GST on Gold) आधार पर तय होती है. गहने की कीमत = एक ग्राम सोने की कीमत x सोने के गहने का वजन + मेकिंग चार्ज प्रति ग्राम + जीएसटी के आधार पर निकाली जाती है. सोने की ज्वैलरी खरीदने पर इसकी कीमत और मेकिंग चार्ज (Making Charge of Gold) पर 3 फीसदी का गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) लगता है.