हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

SHIMLA: 2 लोगों से सोने और चांदी के आभूषण और 6 लाख रुपये कैश बरामद - शिमला आभूषण बरामद न्यूज

शिमला पुलिस (Shimla Police) ने रोहड़ू में नाके के दौरान चेकिंग करने पर दो लोगों से लाखों रुपये व सोने चांदी के आभूषण पकड़े हैं और साथ में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है. 16 नवंबर को जब रोहड़ू में पुलिस गश्त पर थी तो सूचना मिली कि 2 व्यक्ति अवैध रूप से सोने चांदी के आभूषण ले जा रहे हैं. जिसके बाद पुलिस टीम (Police Team) ने एसआईयू और पीओ सेल के साथ मिलकर मेहंदली में नाका लगा दिया. नाके के दौरान दो लोगों की तलाशी ली गई तो उनके पास से 6 लाख 20 हजार रुपये नगद व 269.3 ग्राम सोने के आभूषण,1.61 किलो चांदी के आभूषण बरामद हुए.

Gold and silver jewelery and Rs 6 lakh cash recovered from 2 people in rohru shimla
पकड़े गए सोने चांदी के आभूषण

By

Published : Nov 18, 2021, 9:22 AM IST

Updated : Nov 18, 2021, 12:08 PM IST

शिमला:जिला पुलिस नाके के दौरान अवैध रूप से धंधा करने वालों पर भी शिकंजा कस रही है. शिमला पुलिस न केवल नशेड़ियों और चोरों को पकड़ रही है बल्कि अब ऐसे लोगों पर भी नजर रख रही है जो चोरी छिपे अवैध धंधा (Illegal business) करने में लगे हैं. ताजा मामले में शिमला पुलिस ने रोहड़ू में नाके के दौरान चेकिंग करने पर दो लोगों से लाखों रुपये व सोने चांदी के आभूषण पकड़े हैं और साथ में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

जानकारी के अनुसार 16 नवंबर को जब रोहड़ू में पुलिस गश्त पर थी तो सूचना मिली कि 2 व्यक्ति अवैध रूप से सोने चांदी के आभूषण ले जा रहे हैं. जिसके बाद पुलिस टीम (Police Team) ने एसआईयू और पीओ सेल के साथ मिलकर मेहंदली में नाका लगा दिया. नाके के दौरान दो लोगों की तलाशी ली गई तो उनके पास से 6 लाख 20 हजार रुपये नगद व 269.3 ग्राम सोने के आभूषण, 1.61 किलो चांदी के आभूषण बरामद हुए.

दोनों आरोपी रोहड़ू से शिमला (Rohru to Shimla) आ रहे थे. वहीं, पुलिस ने कराधान विभाग (Department of Excise & Taxation) को सूचित किया है. विभाग ने 73,588 रुपये जुर्माना लगाया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. शिमला एसपी डॉ. मोनिका (Shimla SP Dr. Monica) ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि 2 लोग अवैध रूप से सोने चांदी के आभूषण लेके जा रहे हैं जिसके बाद बिना बिल के सभी आभूषण और नगदी जब्त कर ली गई है.

ये भी पढ़ें-HIMACHAL WEATHER UPDATE: आने वाले एक हफ्ते तक कैसा रहेगा मौसम, एक क्लिक पर सारी जानकारी

Last Updated : Nov 18, 2021, 12:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details