हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

इस विंटर वेकेशन शिमला को क्लीन करेंगी युवा सोच, गरीब बच्चों के लिए जुटाएंगी किताबें और खिलौने - शिमला में स्कूली छात्राओं शहर की करेंगी सफाई

राजधानी शिमला में इन दिनों स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां चल रही हैं. ऐसे में छुट्टियों को किस तरह से बिताया जाए, इसलिए जिला की छात्राओं ने अनोखा प्लान बनाया है. दरअसल विंटर विकेशन के दौरान छात्राओं द्वारा शिमला को साफ और सुंदर बनाया जाएगा.

girls will make Shimla clean and beautiful in shimla
छात्राएं

By

Published : Dec 23, 2019, 3:39 AM IST

Updated : Dec 23, 2019, 6:36 AM IST

शिमला: राजधानी शिमला में इन दिनों स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां चल रही हैं. ऐसे में छुट्टियों को किस तरह से बिताया जाए, इसलिए जिला की छात्राओं ने अनोखा प्लान बनाया है. दरअसल विंटर विकेशन के दौरान छात्राओं द्वारा शिमला को साफ और सुंदर बनाया जाएगा.

ये विचार 17 साल की स्कूली छात्रा आहाना की ही सोच का नतीजा है कि आज उनके इस सोच में अन्य युवा भी रुचि दिखा रहे हैं और इस कार्य के लिए आगे आ रहे हैं. आहाना के साथ इस समय सात छात्राएं और भी जुड़ चुकी है और इस तरह का कार्य करना चाहती हैं. हैरानी की बात ये है कि जिन छुट्टियों में घूमने-फिरने या फिर अपनी पंसदीदा चीजें करने को बच्चें प्राथमिकता देते है, वहीं इन छात्राओं ने अपने सामाजिक दायित्व को समझते हुए ये खास तरीका निकाला है.

शिमला के स्कूलों में डेढ़ से दो माह तक का शीतकालीन अवकाश रहेगा, इसी बीच ये छात्राएं शिमला के आसपास के क्षेत्रों में जाकर सफाई अभियान चलाएगी. इतना ही नहीं ये शिमला के बड़े सरकारी कार्यालयों में जाकर बॉक्स रखेंगी. जिसमें किताबें और खिलौने इकट्टा करके अनाथालयों में जाकर बच्चों को बांटा जाएगा.

वीडियो

आहाना ने बताया कि आज के समय में जब युवा नशे जैसी बुरी लत की ओर जा रहा है. ऐसे में उनको नशे से दूर रखने के लिए ये विचार उनके मन में आया है. उन्होंने बताया कि उन्होंने इस विचार के बारे में इंस्टाग्राम पर अपडेट किया और युवाओं से इस अभियान में जुड़ने की अपील की. जिसके बाद उन्हें बेहतर रिस्पांस मिला.

आहाना ने बताया कि नगर निगम के साथ मिलकर युवा शहर में स्वच्छता अभियान चलाएंगे और शिमला के अलग-अलग क्षेत्रों में साफ सफाई करेंगे. साथ ही अनाथ आश्रमों में लाइब्रेरी बनाने के लिए किताबें जुटाई जाएगी.

Last Updated : Dec 23, 2019, 6:36 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details