शिमला: राजधानी में एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़िता के शिकायत के आधार पर सदर थाना पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार संजौली निवासी युवती ने सदर थाना में शिकायत दी है. पीड़िता ने बताया की तीन महीने पहले फेसबुक पर एक लड़के से दोस्ती हुई. फिर बातचीत का सिलसिला आगे बढ़ा. कुछ दिनों के बाद कालीबाड़ी मंदिर के पास दोनों की मुलाकात हुई. वहां से युवती को आरोपी अपने साथ ले गया और फिर रेप की वारदात को अंजाम दिया.