रामपुरः लॉकडाउन और कर्फ्यू ने बागवानों की चिंता बढ़ा दी है. स्टोन फ्रूट्स के करोड़ों के कारोबार पर संकट गहरा सकता है. बागवानों का कहना है कि जल्द ही देश व प्रदेश की स्थिति सामान्य नहीं हुई तो उन्हें इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है. फिलहाल बागवान यह आस लगाए बैठे हैं कि 14 अप्रैल के बाद स्थिति सामान्य हो जाए. अगर लॉकडाउन और अधिक आगे बढ़ता है तो बागवानों को और अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
स्टोन फ्रूट्स रामपुर बुशहर और आसपास के क्षेत्रों में तैयार होने शुरू हो गए हैं. 14 अप्रैल के बाद इन्हें मार्केट में भेजना शुरू कर दिया जाता है, लेकिन इस बार लॉकडाउन की वजह से बागवानों को डर सता रहा है. स्टोन फ्रूट्स में चेरी, बादाम, प्लम, खुमानी, आड़ू इत्यादी आते हैं.
राजधानी शिमला के कोटगढ़ बेल्ट में चेरी के करीब 15 लाख से अधिक बॉक्स होते हैं और बादाम की भी अच्छी फसल होती है. इसके अलावा रामपुर में पल्म के करीब डेढ़ लाख से अधिक बॉक्स होते हैं. रामपुर और कोटगढ़ में स्टोन फ्रूट्स का करोड़ों का कारोबार होता है.