रामपुर बुशहर: हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के कोटखाई क्यारी इलाके में स्टोन फ्रूट के फल बगीचों में लहलहा रहे है. जिससे बागवानों में खासा उत्साह नजर आ रहा है. कोटखाई क्यारी सेब की खेती के लिए जाना जाता है. लेकिन ठंड के मौसम में हुई बर्फबारी और बारिश से प्लम, बादाम, खुमानी के पेड़ों पर खूब फल लगे नजर आ रहे हैं.
बगीचों में लहलहा रही स्टोन फ्रूट्स के फल कोटखाई क्यारी के बागवानों का कहना है कि इस बार क्षेत्र में स्टोन फ्रूटों की बंपर फसल दिख रही है. साथ ही सेब की भी अच्छी फसल होने का अनुमान लगाया जा रहा है. बागवानों का कहना है कि अब मौसम अनुकूल रहना चाहिए. यदि ओलावृष्टि या सुखा पड़ता है तो ऐसे में फसल खराब होने का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है.
ये भी पढ़ें: विस चुनाव में सांसदों के गोद लिए गांवों में ही पिछड़ गई थी बीजेपी, क्या लोकसभा चुनाव में मिलेगा साथ
बागवानों का कहना है कि इस बार क्षेत्र में सेब के बगीचों में भी फूलों की परागण क्रिया जोरो पर है. कुछ समय बाद ही पता चला पाएगा कि सेब की फसल इस साल कैसी रहेगी.
गौर रहे कि निचले क्षेत्रों में स्टोन फ्रूट की बंपर सेटिंग हुई है. लिहाजा ऐसे में यह बारिश स्टोन फ्रूट के लिए संजीवनी से कम नहीं है. बारिश होने से जहां खेतों को नमी मिलेगी, वहीं प्लम, बादाम सहित अन्य स्टोन फ्रूट के साइज बढ़ने की उम्मीद ज्यादा नजर आ रही है. फसल को कीट के काटने का अंदेशा भी नहीं रहेगा.
ये भी पढ़ें: प्रदेश में मौसम ने फिर बदली करवट, 8 जिलों को अलर्ट जारी
इसके अलावा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी व बारिश सेब की बेहतर फसल के लिए काफी फायदेमंद रहेगी. लोअर बेल्ट में इन दिनों फ्लावरिंग का दौर शुरू होने वाला है. ऐसे में सेब की फसल के शुरुआती दौर में बारिश होना फसल को टॉनिक का काम करेगा. इस बारिश ने किसानों व बागवानों में खुशी की लहर दौड़ा दी है. बागबानों और किसानों के लिए मौसम में आया बदलाव काफी फायदेमंद रहेगा.