शिमला: शिमला वासियों को कूड़ा शुल्क जमा करवाने के लिए ना तोकर्मचारियों का इतंजार करना पड़ेगा और ना ही नगर निगम के चक्कर काटने पड़ेंगे. नगर निगम जल्द ही ऑनलाइन कूड़ा शुल्क जमा कपवाने की सुविधा देने जा रहा है.
दरअसल शहर में कूड़ा शुल्क जमा करने के लिए कर्मी नहीं पहुंचते हैं, जिसकी वजह से कई महीनों का शुल्क लोगों को एक साथ देना पड़ रहा है. ऐसे में ऑनलाइन कूड़ा शुल्क जमा कराने के लिए नगर निगम ने एप्लिकेशन तैयार की है और मुख्यमंत्री द्वारा जल्द ही ऑनलाइन कूड़ा शुल्क की सुविधा का शुभारंभ किया जाएगा.
नगर निगम की महापौर कुसुम सदरेट ने बताया कि नगर निगम द्वारा शहर में डोर टू डोर गारवेज कलेक्शन की योजना शुरू की गई है. उन्होंने बताया कि सैहब सोसाइटी के कर्मियों को शुल्क एकत्रित करने का काम सौंपा गया है. इसके अलावा बताया कि लोगों को नगर निगम एक साथ एक साल का शुल्क जमा करवाने पर छूट भी देगा.
उन्होंने कहा कि इससे लोगों को शुल्क जमा करने के लिए निगम के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे, तो वहीं, कर्मियों को भी घर-घर जा कर शुल्क जमा नहीं करना होगा.नगर निगम की महापौर कुसुम सदरेट ने बताया कि जिनके पास स्मार्ट फोन नहीं है वो केंद्र पर आकर शुल्क जमा कर सकते हैं.
बता दें कि नगर निगम द्वारा शहर के लोगों को घर बैठे ही पानी, बिजली और प्रोपर्टी टैक्स जमा करवाने की सुविधा दी गई है. इस सुविधा के तहत लोग घर बैठे ही बिजली, पानी का बिल जमा कर रहे हैं. इसके अलावा जल्द ही निगम भवनों के नक्शे भी पास कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन करेगे.