हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हार के डर से बौखलाई कांग्रेस कर रही चुनाव आयोग से झूठी शिकायत: गणेश दत्त - हिमाचल उपचुनाव न्यूज

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश दत्त ने कहा कि कांग्रेस को अपनी स्पष्ट हार दिखाई दे रही है इसलिए वे अब चुनाव आयोग के पास जाकर झूठी शिकायतें कर रहे हैं.

Ganesh Dutt said Congress

By

Published : Oct 15, 2019, 12:03 AM IST

शिमलाः भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश दत्त ने कहा कि कांग्रेस को अपनी स्पष्ट हार दिखाई दे रही है इसलिए वे अब चुनाव आयोग के पास जाकर झूठी शिकायतें कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा लोकसभा चुनावों के प्रदर्शन को दोहराते हुए इस बार भी रिकॉर्ड तोड़ वोटों के साथ दोनों सीटों पर जीत हासिल करेगी.

गणेश दत्त ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जयराम सरकार ने करीब दो साल के शासन काल में सुशासन दिया है. इससे कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है. और न ही कांग्रेस के पास मुख्यमंत्री जयराम की लोकप्रियता का कोई हल है इसलिए कांग्रेस बार-बार चुनाव आयोग के पास जाकर झूठी शिकायत कर रही है.

दरअसल, भाजपा की बागी दयाल प्यारी के चुनाव मैदान में टिके रहने के बाद कांग्रेस को चुनाव जीतने की संभावनाएं दिखाई दे रही है इसलिए कांग्रेस प्रत्याशी गंगूराम मुसाफिर जीत के लिए पूरा जोर लगाते नजर आ रहे हैं. गंगूराम मुसाफिर वीरभद्र खेमे के नेता हैं और कांग्रेस पार्टी ने वीरभद्र खेमे के करीब सभी विधायकों को चुनाव प्रचार में लगा दिया है.

वीडियो.

इसके अलावा वीरभद्र खेमे की अन्य नेता और महिला कांग्रेस अध्यक्ष जेनब चंदेल की टीम भी गंगूराम मुसाफिर को चुनाव जिताने की पूरी कोशिश कर रही है. इस दौरान विभिन्न समीकरणों को देखते हुए कांग्रेस विधायक विनय कुमार, नंदलाल को खासतौर पर चुनाव प्रचार में लगाया गया है.

इसके अलावा पच्छाद में जिला परिषद बीडीसी और कांग्रेस पार्टी ने वहां पर भाजपा नेता व विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल और भाजपा की ओर से प्रभारी बनाए गए बागवानी मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह की भी घेराबंदी शुरू कर दी है. कांग्रेस पार्टी दावा कर रही है कि 50 विधानसभा क्षेत्र के राजगढ़ और सराहा में पार्टी ने जोरदार प्रचार किया है और इसके साथ ही पार्टी ने पहले चरण का चुनाव प्रचार पूरा कर भाजपा के ऊपर बढ़त बना ली है जबकि दूसरे चरण में डोर टू डोर चुनाव प्रचार किया जाएगा और त्योहारों के बाद चुनाव प्रचार और तेजी लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें- चंबा-तीसा मार्ग पर लैंडस्लाइड होने से आवाजाही ठप, 9 घंटे तक फंसी रही एम्बुलेंस

ABOUT THE AUTHOR

...view details