हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

किन्नौर में पंचायतों के विकास कार्यों को मिलेगी गति, लाडा के तहत की होंगे काम - किन्नौर में पंचायतों के विकास कार्य को मिलेगी गति

जिला किन्नौर में जल विद्युत परियोजनाओं से प्रभावित पंचायतों के विकास के लिए प्रशासन लाडा के तहत कार्य करेगा. लोकल एरिया डवलेपमेंट फंड के तहत प्रशासन द्वारा धनराशि जमा की जाती है. जिससे प्रभावित पंचायतों के विकास कार्य होते हैं.

kinnaur
जनजातीय जिला किनौर

By

Published : Jan 3, 2020, 5:00 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में जल विद्युत परियोजनाओं से प्रभावित पंचायतों के विकास के लिए प्रशासन लाडा के तहत कार्य करेगा. लोकल एरिया डवलेपमेंट फंड के तहत प्रशासन द्वारा धनराशि जमा की जाती है. जिससे प्रभावित पंचायतों के विकास कार्य होते हैं.

इस धनराशि से प्रभावित पंचायतों के विकास कार्य करवाए जाएंगे. नए साल में प्रशासन ने विकास कार्यों को करवाने के लिए कमर कस ली है. उपायुक्त गोपालचन्द शर्मा ने कहा कि जिला के कई पंचायतों ने अपने ग्राम सभा से पिछले साल भी गांव के विकास कार्य के लिए धनराशि की मांग की थी, जो जिला के प्रभावित पंचायतों को दे दी गई है. इस साल भी जलविद्युत परियोजनाओं से पंचायतों के विकास के लिए लाडा के तहत धनराशि जमा करने के आदेश दिए हैं.

वीडियो

उपायुक्त ने कहा कि जैसे ही निर्माणाधीन परियोजना के लिए प्रशासन धनराशि जमा करवाता है वैसे ही सभी प्रभावित पंचायतों के रुके कार्यो को गति दी जाएगी. उन्होंने कहा कि लोकल एरिया डवलेपमेंट फंड के तहत रिकांगपिओ की खूबसूरती के लिए भी इस धनराशि का प्रयोग किया जाएगा. जिसमें रिकांगपिओ में पार्किंग, बाजार की सड़कें, नालियां व अन्य कार्य शामिल होंगे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details