हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जयराम सरकार का 2019 का लेखा-जोखा, डबल इंजन की सरकार को मिली कितनी मदद - जयराम सरकार ने 2019 में केन्द्र सरकार और विश्व बैंक से मिली सहायता

हिमाचल सरकार को अब तक केन्द्र सरकार से 10 हजार 330 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद मिली है. जिसमें पर्यटन विकास परियोजना के लिए 1 हजार 892 करोड़ रुपये, बागवानी विकास परियोजना के लिए 1 हजार 688 करोड़ रुपये , समेकित खुंब विकास परियोजना के लिए 423 करोड़ रुपये , आजीविका सुधार परियोजना के लिए 800 करोड़ रुपये , अर्थिक मदद पेयजल संवर्धन योजना 798 करोड़ रुपये , वर्षा जल संग्रहण परियोजना के लिए 4751 करोड़ रुपये मिले.

funding to jairam government from center and world bank of 2019
जयराम ठाकुर और मोदी

By

Published : Dec 31, 2019, 11:48 PM IST

शिमला: हिमाचल सरकार को अब तक केन्द्र सरकार से 10 हजार 330 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद मिली है. जिसमें पर्यटन विकास परियोजना के लिए 1 हजार 892 करोड़ रुपये, बागवानी विकास परियोजना के लिए 1 हजार 688 करोड़ रुपये , समेकित खुंब विकास परियोजना के लिए 423 करोड़ रुपये , आजीविका सुधार परियोजना के लिए 800 करोड़ रुपये , अर्थिक मदद पेयजल संवर्धन योजना 798 करोड़ रुपये , वर्षा जल संग्रहण परियोजना के लिए 4751 करोड़ रुपये, पेयजल सुविधा योजना के लिए 3267 करोड़ रुपये , ट्रामा सेंटर स्तर- III परियोजना के लिए 8.29 करोड़ रुपये , नेशनल हाईवे और सड़क की देखरेख के लिए 4419 करोड़ रुपये , रेणुका डेम परियोजना के लिए 6,946.99 करोड़ रुपये, सूक्ष्म सिंचाई परियोजनाएं के लिए 896.23 करोड़ रुपये, बिलासपुर-मनाली-लेह रेलवे लाइन के लिए 83 हजार 360 करोड़ रुपये मिले.

वीडियो

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details