शिमला: केंद्र सरकार की ओर से लाए गए मॉडर्न मार्केटिंग एक्ट के खिलाफ जिला के आढ़तियों ने क्षेत्र की ढली और पराला मंडी सहित अन्य सब्जी मंडियों को एक बंद करने का फैसला लिया है. जिसके तहत शुक्रवार को ढली मंडी में सब्जियां नहीं बिकेगी और ना ही सेब की बोली लगेगी.
फल और सब्जी कारोबार करने वाले कारोबारियों ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से लाए गए मॉडर्न मार्केटिंग एक्ट मंडियों के लिए बर्बादी एक्ट साबित होगा, जिससे किसान सहित बागवानों को भारी नुकसान होने वाला है. उन्होंने कहा कि इस एक्ट के विरोध में शुक्रवार को मंडियों को एक दिन के लिए सांकेतिक रूप से बंद करने का निर्णय लिया गया है. ऐसे में शहर वासियों को उस दिन सब्जी और फल नहीं मिलेंगे.