ठियोग: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से मौसम ने अपना रुख बदल लिया है. प्रदेश के कई हिस्सों में सोमवार देर शाम से बर्फबारी शुरू हो गई है. वहीं, ठियोग में दिन भर मौसम खराब रहने के बाद शाम से बर्फबारी हो रही है, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है. मौमस विभाग के अनुसार आने वाले दो तीन दिनों तक मौसम की बेरुखी देखने को मिलेगी जिससे लोग एक बार फिर ठंड की चपेट में आ जाएंगे.
बता दें कि सोमवार देर शाम से ठियोग में बर्फबारी हो रही है. इससे पहले दिन भर मौसम खराब रहा और तापमान में गिरावट के कारण लोगों को ठंड से दो-चार होना पड़ा. मंगलवार और बुधवार को प्रदेश के ऊपरी पहाड़ों पर बर्फ गिरने की संभावना है और लोग अब ठंड से बचने के लिए आग का सहारा ले रहे हैं.