शिमला: शनिवार को जिला में मौसम साफ बना हुआ था, लेकिन दोपहर से अचानक मौसम ने करवट बदली और आसमान से सफेद फाहों के गिरने का दौर शुरू हो गया. ऐसे में रिज मैदान पर पर्यटकों ने जमकर बर्फबारी का लुत्फ उठाया. ऐसे में पर्यटकों को नए साल का तोहफा मिल गया है.
राजधानी शिमला में हुआ 2020 का पहला हिमपात, पर्यटकों ने जमकर उठाया लुत्फ
शनिवार को जिला में मौसम साफ बना हुआ था, लेकिन दोपहर से अचानक मौसम ने करवट बदली और आसमान से सफेद फाहों के गिरने का दौर शुरू हो गया. ऐसे में रिज मैदान पर पर्यटकों ने जमकर हिमपात का लुत्फ उठाया. ऐसे में पर्यटकों को नए साल का तोहफा मिल गया है.
बता दें कि शिमला में कुछ पर्यटक तो ऐसे थे जो नए साल का जश्न बर्फबारी के बीच मनाने के लिए शिमला पहुंचे थे, लेकिन सैलानियों को नए साल पर बर्फबारी का दीदार करने को नहीं मिला. हालांकि मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए अधिकतर पर्यटक शिमला में ही रुके हुए थे, जैसे ही बर्फबारी का सिलसिला शुरू हुआ वैसे ही हरियाणा, पंजाब समेत बाहरी राज्यों से आए पर्यटकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
पर्यटकों ने कहा की वो नए साल पर बर्फबारी देखने के लिए कुफरी और नालदेहरा गए थे और शनिवार को हुई ताजा बर्फबारी से उनकी आस पूरी हो गई है. इसके अलावा आने वाले दिनों में मौसम की बात की जाए तो सोमवार को मौसम फिर करवट बदलेगा और 8 जनवरी तक प्रदेश भर में मौसम खराब रहेगा.