किन्नौर: जिले में गुरुवार सुबह से ही बर्फबारी का दौर शुरू हो (fresh snowfall in Kinnaur) गया है. जिसके चलते जिले का तापमान शून्य के नीचे चला गया है. वहीं, जिले के ऊंचाई वाले ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार रात से ही बर्फबारी शुरू हो गई थी और अभी तक 4 से 5 इंच ताजा बर्फबारी का अनुमान लगाया जा रहा है. जिले के निचले क्षेत्रों में अब तक 2 से 3 इंच बर्फबारी हुई है.
बर्फबारी ने बढ़ाई लोगों की समस्या-किन्नौर जिले में फिर से बर्फबारी होने के कारण लोगों की समस्याएं बढ़ गई है. हालांकि, अभी ताजा बर्फबारी से सड़क, बिजली, पानी की सप्लाई प्रभावित नहीं हुई (problems due snowfall in kinnaur) है, लेकिन लगातार बर्फबारी से जिले का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो सकता है. जिला प्रशासन ने जिला के लोगों को मौसम के अनुकूल होने तक बिना वजह सफर करने से सख्त मनाही की है, ताकि बर्फबारी के दौरान किसी भी जानमाल के नुकसान से बचा जा सके.