हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

किन्नौर की पहाड़ियों पर ताजा बर्फबारी, घाटी में पर्यटकों की संख्या में हुआ इजाफा

By

Published : Sep 22, 2019, 6:13 PM IST

जिला किन्नौर की पहाड़ियों पर शनिवार और रविवार की मध्य रात्रि में ताजा बर्फबारी हुई है. पहाड़ों पर बर्फ गिरने से निचले क्षेत्रों में ठंड बढ़ गई है.

snowfall kinnaur hills

किन्नौर: जिला किन्नौर की पहाड़ियों पर शनिवार और रविवार की मध्य रात्रि में ताजा बर्फबारी हुई है, जिसके चलते समूची किन्नौर घाटी में ठंड बढ़ गई है. बता दें कि किन्नौर की ऊंची पहाड़ियों में बर्फबारी होते ही पतझड़ की शुरुआत होती है. वहीं, पहाड़ों पर हुई ताजा बर्फबारी के बाद सैंकड़ों पर्यटक किन्नौर पहुंच कर बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं.

बता दें कि पहाड़ों पर बर्फबारी होने से नदी नालों के पानी के बहाव में जलस्तर कम हो जाएगा. पहाड़ों पर बर्फ़बारी होने से पर्यटक खुश है. वहीं, स्थानीय बागवानों की चिंता भी बढ़ गई है. बागवानों का कहना है कि अगर निचले क्षेत्रों में भी बर्फबारी होती है तो इससे सेब सीजन प्रभावित होगा.

वीडियो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details