किन्नौर: जिला किन्नौर की पहाड़ियों पर शनिवार और रविवार की मध्य रात्रि में ताजा बर्फबारी हुई है, जिसके चलते समूची किन्नौर घाटी में ठंड बढ़ गई है. बता दें कि किन्नौर की ऊंची पहाड़ियों में बर्फबारी होते ही पतझड़ की शुरुआत होती है. वहीं, पहाड़ों पर हुई ताजा बर्फबारी के बाद सैंकड़ों पर्यटक किन्नौर पहुंच कर बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं.
किन्नौर की पहाड़ियों पर ताजा बर्फबारी, घाटी में पर्यटकों की संख्या में हुआ इजाफा - हिमाचल में ताजा हिमपात
जिला किन्नौर की पहाड़ियों पर शनिवार और रविवार की मध्य रात्रि में ताजा बर्फबारी हुई है. पहाड़ों पर बर्फ गिरने से निचले क्षेत्रों में ठंड बढ़ गई है.
snowfall kinnaur hills
बता दें कि पहाड़ों पर बर्फबारी होने से नदी नालों के पानी के बहाव में जलस्तर कम हो जाएगा. पहाड़ों पर बर्फ़बारी होने से पर्यटक खुश है. वहीं, स्थानीय बागवानों की चिंता भी बढ़ गई है. बागवानों का कहना है कि अगर निचले क्षेत्रों में भी बर्फबारी होती है तो इससे सेब सीजन प्रभावित होगा.