हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

प्रदेश में फिर बर्फबारी ने दी दस्तक, कुफरी में फंसे यात्रियों को पुलिस ने किया रेस्क्यू - शिमला मौसम की न्यूज

राजधानी शिमला, कुफरी सहित हिमाचल के ऊपरी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हुई है. बर्फबारी के होने से तापमान में भी गिरावट आई है. प्रदेश में घूमने आए सैलानी ताजा बर्फबारी में खूब मजे कर रहे हैं. सैलानियों का कहना है कि बर्फबारी ने यहां की खूबसूरती को और बढ़ा दिया है.

snowfall happened in shimla
snowfall happened in shimla

By

Published : Jan 21, 2020, 12:46 PM IST

शिमलाः प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. देर रात राजधानी शिमला, कुफरी सहित हिमाचल के ऊपरी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हुई है. शहर में हल्की बर्फबारी हई है जबकि जाखू में तीन इंच बर्फ गिरी है. बर्फबारी से तापमान में भी गिरावट आई है.

वहीं, बर्फबारी के चलते ऊपरी शिमला को जाने वाला नेशनल हाईवे कुफरी के पास बंद हो गया है. छराबड़ा के पास ट्रक के स्किड होने से लगे जाम के कारण दर्जनों गाड़ियों बर्फ में फंस गई. इस बारे 112 आपात नंबर से पुलिस को सूचना दी गई. इस जाम में 2 रोगी वाहन भी फंस गए थे.

वीडियो.

पुलिस ने सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच कर रोगियों की गाड़ी को सुरक्षित रवाना करवाया. इस दौरान एक रोहड़ू से डिलीवरी केस मार्ग में फंस गया था. पुलिस ने जिसे सुरक्षित शिमला के कमला नेहरू अस्पताल पहुंचाया, जबकि छराबड़ा में फंसी हुई दूसरी गाड़ी को भी पुलिस जवानों की मदद से निकाला गया. इसके बाद सड़क पर यातायात सुचारू करवाया गया.

प्रदेश में घूमने आए सैलानी ताजा बर्फबारी में खूब मजे कर रहे हैं. तमिलनाडू से शिमला घूमने पर्यटकों ने कहा कि वे बर्फबारी और प्रकृतिक नजारों का आनंद ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि बर्फबारी ने यहां की खूबसूरती को और बढ़ा दिया है.

वहीं, शिमला के जाखू मंदिर की पहाड़ी भी बर्फ से ढक गई है. बर्फबारी के चलते ठिठुरन एक बार फिर बढ़ गई है. अभी भी राजधानी में आसमान बादलों से घिरा हुआ है. इसके साथ ही स्थानीय लोगों को मौसम खराब के चलते होने वाली परेशानियों की चिताएं सताने लगी है.

ये भी पढ़ें- बर्फबारी जिंदगी पर भारी... बर्फ के 'रेगिस्तान' को पार कर स्कूल पहुंच रहे बच्चे

ABOUT THE AUTHOR

...view details