शिमलाः प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. देर रात राजधानी शिमला, कुफरी सहित हिमाचल के ऊपरी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हुई है. शहर में हल्की बर्फबारी हई है जबकि जाखू में तीन इंच बर्फ गिरी है. बर्फबारी से तापमान में भी गिरावट आई है.
वहीं, बर्फबारी के चलते ऊपरी शिमला को जाने वाला नेशनल हाईवे कुफरी के पास बंद हो गया है. छराबड़ा के पास ट्रक के स्किड होने से लगे जाम के कारण दर्जनों गाड़ियों बर्फ में फंस गई. इस बारे 112 आपात नंबर से पुलिस को सूचना दी गई. इस जाम में 2 रोगी वाहन भी फंस गए थे.
पुलिस ने सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच कर रोगियों की गाड़ी को सुरक्षित रवाना करवाया. इस दौरान एक रोहड़ू से डिलीवरी केस मार्ग में फंस गया था. पुलिस ने जिसे सुरक्षित शिमला के कमला नेहरू अस्पताल पहुंचाया, जबकि छराबड़ा में फंसी हुई दूसरी गाड़ी को भी पुलिस जवानों की मदद से निकाला गया. इसके बाद सड़क पर यातायात सुचारू करवाया गया.