हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

किन्नौर में इन परिवारों को भी बांटे गए गैस कनेक्शन, हिमाचल गृहिणी योजना के अन्तर्गत दी जा रही सुविधा - 1572 ges connection distributed in kinnaur

किन्नौर में उज्ज्वला योजना के तहत नहीं आने वाली गृहणियों को भी दिया जा रहा गैस कनेक्शन. अब तक किन्नौर में 1572 कनेक्शन मुफ्त दिए गए हैं, जिसका फायदा सभी महिलाओं को हो रहा है.

Free gas connection distributed  in kinnaur
किन्नौर में बांटे गए गैस कनेक्शन

By

Published : Dec 8, 2019, 1:30 PM IST

किन्नौर: खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग किन्नौर ने रविवार को सांगला तहसील में हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के अन्तर्गत निःशुल्क रसोई गैस व चूल्हे गृहणियों को बांटे. जिला नियन्त्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग किन्नौर शैलेष हितैषी ने बताया कि विभाग द्वारा 40 पात्र परिवारों को रसोई गैस व चूल्हे वितरित किये गये हैं.

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा ऐसे परिवार जिनके पास रसोई गैस नहीं है और जो भारत सरकार की उज्ज्वला योजना के तहत नहीं आते हैं. उन सभी को रसोई गैस प्रदान करने के लिए

हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना चलाई गई है. जिसके तहत ऐसे कोई भी व्यक्ति जिसके पास रसोई गैस नहीं है. उन्हें निःशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 1572 निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाये गये हैं.

ये भी पढ़ें-​​​​​​शिमला में 40 आवारा कुत्तों को किया अडॉप्ट, बेजुबानों के लिए बनाए जाएंगे शेड

ABOUT THE AUTHOR

...view details