शिमला: प्रदेश में साइबर क्राइम का जाल फैलता जा रहा है. साइबर ठग नए-नए पैंतरे अपनाकर लोगों को शिकार बनाने में लगे हुए हैं. जागरूकता के बाद भी लोग शातिरों के झांसे में आकर ठगी के शिकार हो रहे हैं.
ताजा मामला जिला शिमला के बालूगंज थाना क्षेत्र का है. यहां एटीएम कार्ड बदलकर 42 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित ने बालूगंज थाने में शिकायत दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस थाना बालूगंज में शिकायत
जानकारी के अनुसार शोघी निवासी नंदलाल ने पुलिस थाना बालूगंज में शिकायत दी है. नंदलाल ने थाने में दी शिकायत में कहा कि 2 जुलाई को वो एटीएम रुपये निकाले गया था. इस दौरान तीन लोग एक ही गाड़ी में सवार होकर आए और एटीएम केबिन में घुस गए.