शिमला: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा बनाए गए चारों कार्यकारी की संगठन में क्या भूमिका ( working presidents of Himachal Congress) रहेगी, इसे कांग्रेस हाईकमान ने तय कर दिया है. रविवार देर शाम हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला (Himachal Congress in-charge Rajeev Shukla) की ओर से अधिसूचना जारी की गई है. जिसमें कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजन चुनाव प्रबंधन का जिम्मा देखेंगे. इसके अलावा उन्हें चुनाव के दौरान पार्टी मुख्यालय में बनने वाले चुनावी वार रूम की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके साथ ही चुनाव के दौरान रिसोर्ट मैनेजमेंट वह लॉजिस्टिक का जिम्मा भी देखेंगे.
वहीं, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र राणा चुनावों के दौरान मैनेजमेंट ऑफ पॉलिटिकल अफेयर, पब्लिसिटी के अलावा मीडिया मैनेजमेंट का काम देखेंगे. इसके अलावा पवन काजल को कांग्रेस के अग्रणी संगठनों, जिनमें महिला कांग्रेस युवा कांग्रेस एनएसयूआई सेवादल व इंटक के साथ समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं. राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी के अग्रणी संगठनों के साथ समन्वय स्थापित कर पार्टी के कार्यक्रमों को लागू करने की जिम्मेदारी इनके पास रहेगी. वह इन अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कार्यक्रमों को प्रदेश में लागू करने के लिए अग्रणी संगठनों के साथ समन्वय स्थापित करेंगे.