हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल कांग्रेस के चारों कार्यकारी अध्यक्षों को मिली जिम्मेदारी, यहां जानिए सबकी भूमिका

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Election 2022) को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी हैं. पार्टी के वरिष्ठ नेता आए दिन आगामी रणनीति तैयार करने में जुटे हैं. इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा बनाए गए चारों कार्यकारी की संगठन में क्या भूमिका ( working presidents of Himachal Congress) रहेगी, इसे कांग्रेस हाईकमान ने तय कर दिया है.

working presidents of Himachal Congress
हिमाचल कांग्रेस के चारों कार्यकारी अध्यक्षों को मिली जिम्मेदारी.

By

Published : May 9, 2022, 10:22 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा बनाए गए चारों कार्यकारी की संगठन में क्या भूमिका ( working presidents of Himachal Congress) रहेगी, इसे कांग्रेस हाईकमान ने तय कर दिया है. रविवार देर शाम हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला (Himachal Congress in-charge Rajeev Shukla) की ओर से अधिसूचना जारी की गई है. जिसमें कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजन चुनाव प्रबंधन का जिम्मा देखेंगे. इसके अलावा उन्हें चुनाव के दौरान पार्टी मुख्यालय में बनने वाले चुनावी वार रूम की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके साथ ही चुनाव के दौरान रिसोर्ट मैनेजमेंट वह लॉजिस्टिक का जिम्मा भी देखेंगे.

वहीं, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र राणा चुनावों के दौरान मैनेजमेंट ऑफ पॉलिटिकल अफेयर, पब्लिसिटी के अलावा मीडिया मैनेजमेंट का काम देखेंगे. इसके अलावा पवन काजल को कांग्रेस के अग्रणी संगठनों, जिनमें महिला कांग्रेस युवा कांग्रेस एनएसयूआई सेवादल व इंटक के साथ समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं. राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी के अग्रणी संगठनों के साथ समन्वय स्थापित कर पार्टी के कार्यक्रमों को लागू करने की जिम्मेदारी इनके पास रहेगी. वह इन अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कार्यक्रमों को प्रदेश में लागू करने के लिए अग्रणी संगठनों के साथ समन्वय स्थापित करेंगे.

इसी तरह कार्यकारी अध्यक्ष विनय कुमार की भी भूमिका तय कर दी गई है. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विभागों के साथ समन्वय स्थापित करेंगे. हाईकमान की ओर से उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि वे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर उनके कार्यक्रमों को प्रदेश में लागू करेंगे.

राजीव शुक्ला ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों (Himachal Assembly Election 2022) के लिए कांग्रेस पार्टी ने रोडमैप तैयार कर दिया है. संगठन में किस पदाधिकारी की क्या भूमिका रहेगी यह तय हो चुका है. सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने कार्यों का निर्वहन सही तरह से करें. साथ ही संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करें और कार्यकर्ताओं को चुनावों के लिए तैयार करें.

ये भी पढ़ें:शीर्ष नेताओं के दावे हवा: हमीरपुर जिले में कांग्रेस में रार बरकरार, सम्मेलन पर मचा बवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details