शिमला: राजधानी शिमला में विंटर सीजन के दौरान बर्फ देखने की (snowfall in shimla) चाहत लिए और नया साल मनाने के लिए देश-विदेश से भारी संख्या में पर्यटक शिमला (Tourists visiting Shimla) आते हैं. ऐसे में शहर में कानून व्यवस्था कायम रहे, इसके लिए शिमला पुलिस मुस्तैदी के साथ कार्य कर रही है. शिमला पुलिस बर्फबारी के दौरान आने वाली समस्याओं का समाधान करने, हुड़दंगियों से निपटने और खासतौर पर ट्रैफिक जाम की समस्या से (traffic jam problem in shimla) निपटने के लिए चार रिजर्व बटालियन को शहर की अलग-अलग जगहों पर तैनात करेगी.
गौरतलब है कि दिसंबर महीने में क्रिसमस व नया साल मनाने के लिए काफी संख्या में पर्यटक शिमला आते हैं. जिसके कारण सड़कों पर लंबा जाम लग जाता है. मिनटों का सफर घंटों में तय होता है. एसपी शिमला डॉ. मोनिका ने बताया कि दिसंबर में पर्यटन सीजन शुरू हो गया है. ऐसे में सड़कों पर लंबा जाम न लगे और पर्यटकों को कोई परेशानी न उठानी पड़े इसके लिए (master plan of shimla police) पुलिस मुख्यालय से चार रिजर्व बटालियन मांगी गई थी, जो उन्हें मिल गई है.
एसपी शिमला डॉ. मोनिका ने बताया कि यह बटालियन शहर में विभिन्न जगहों पर तैनात रहेगी (Four reserve battalions deployed in Shimla) ताकि ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से जारी रखा जा सके. शहर में जाम न लगे इसका विशेष ध्यान (traffic system in shimla) रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि बर्फबारी के दौरान पुलिस का रोल काफी बढ़ जाता है. प्रतिवर्ष बर्फबारी में फिसलन होने के कारण बाहर से आए पर्यटक यहां पर फंस जाते हैं. ऐसे में उनका रेस्क्यू पुलिस द्वारा किया जाता है. ऐसे में पुलिस इस बार भी सजगता के साथ अपना काम करने के लिए प्रतिबद्ध है.