शिमलाःकोरोना से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. राजधानी शिमला केआईजीएमसी में बुधवार को कोरोना से 4 की मौत हुई है. शिमला में अब तक 77 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. वहीं, हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवाएं कर्मचारी संगठन के प्रधान संजीव शर्मा कोरोना पॉजिटिव आए हैं. संजीव शर्मा प्रदेश सचिवालय में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बार-बार सरकार से मांग उठाते रहे हैं.
उनकी इस मांग पर सचिवालय प्रशासन की तरफ से कुछ एहतियाती कदम उठाए गए हैं, लेकिन इसके बावजूद भी सचिवालय में लगातार नेता, अधिकारी व कर्मचारी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. वहीं, बुधवार को आईजीएमसी में पहली मौत मिडल बाजार शिमला के रहने वाले 68 वर्षीय व्यक्ति की हुई है. बीते 16 अक्टूबर को व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, लेकिन उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और आईजीएमसी में व्यक्ति ने दम तोड़ दिया है. बताया जा रहा है कि व्यक्ति कोरोना के साथ निमोनिया से भी ग्रसित था.