हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला में आए 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज, राजधानी में कुल 12 एक्टिव केस - coronavirus case in shimla

गुरुवार को शिमला में चार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. शिमला में अब तक 26 मामले कोरोना पॉजिटिव के सामने आ चुके हैं. इनमें से 12 एक्टिव केस हैं जबकि 11 मरीज ठीक हो गए हैं और 2 मरीजों की मौत हो गई है. हिमाचल में कोरोना वायरस संक्रमित के कुल 589 मामले हैं.

coronavirus positive in shimla
coronavirus positive in shimla

By

Published : Jun 18, 2020, 9:14 PM IST

शिमलाः देश और दुनिया में तबाही मचाने के बाद अब कोरोना का कहर शिमला में भी पहुंच गया है. गुरुवार को राजधानी शिमला में 4 और कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. शिमला में अब तक 26 मामले कोरोना पॉजिटिव के सामने आ चुके हैं. डीसी शिमला अमित कश्यप ने जानकारी दी है.

डीसी शिमला ने बताया कि दिल्ली से लौटे जुब्बल तहसील के रहने वाले पति-पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सराहन का रहने वाला 23 वर्षीय युवक कनाडा से दिल्ली और फिर दिल्ली से शिमला लौटा है. अब कोरोना संक्रमित पाया गया है. संक्रमित युवक पर्यटन निगम के शिमला स्थित होटल में क्वारंटाइन था. वहीं, सराहन का एक अन्य 29 वर्षीय युवक भी कोरोना पॉजिटिव निकला है. इनके सैंपल डीडीयू अस्पताल में भेजे गए थे.

गौरतलब है कि शिमला में अब तक 26 मामले कोरोना पॉजिटिव के सामने आ चुके हैं. इनमें से 12 एक्टिव केस हैं जबकि 11 मरीज ठीक हो गए हैं और 2 मरीजों की मौत हो गई है. हिमाचल में कोरोना वायरस संक्रमित के कुल 589 मामले हैं जिसमें से 201 एक्टिव मरीज हैं जबकि 6 लोगो की मौत हो चुकी है.

वहीं, देशभर में 1,60,384 लाख केस अब भी एक्टिव हैं. यानी इतने लोगों का देश के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. हालांकि अब तक 1,94,325 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं, इनमें 24 घंटे के अंदर स्वस्थ हुए 7,390 लोग भी शामिल हैं. देश में मरीजों की मौजूदा रिकवरी दर अब तक की सर्वाधिक 52.96 फीसदी है जबकि मृत्यु दर भी तनिक बढ़कर 3.33 फीसदी हो गई है.

ये भी पढ़ें-डॉ. मोनिका दे रहीं लोगों को इम्यूनिटी बूस्ट करने की सलाह, कोरोना से बचाव में हो सकती है फायदेमंद

ये भी पढ़ें-जानें क्या है LAC और LOC के बीच अंतर

ABOUT THE AUTHOR

...view details