शिमला: जिले में आगजनी की घटनाएं (Fire accident in shimla) कम नहीं हो रही हैं. आये दिन आगजनी से लोगों के घर जल रहे हैं. ताजा मामले में चौपाल के कुपवी में रविवार देर रात आग लग जाने से 4 मकान जल कर राख हो गए है. इस हादसे में किसी भी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है. घटना की जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम (fire brigade chaupal) मौके पर पहुंची, लेकिन तबतक सभी मकान जलकर राख हो चुके थे.
जानकारी के अनुसार रविवार की रात शिमला जिले में भीषण अग्निकांड (fire incident in shimla) हुआ है. जिले की कुपवी तहसील (Kupvi Tehsil of Shimla District) की दूर-दराज ग्राम पंचायत घारचांदना के गांव शराड में शॉट सर्किट (house burn in Himachal village) की वजह से दुलाराम के मकान में आग लग गई. थोड़ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पड़ोस के तीन और मकान को अपनी चपेट में ले लिया. सभी मकान काफी पुराने बतालाए जा रहे हैं. घटना की जानकारी होते ही आस-पास के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश करते हुए फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी.