हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

observers in Punjab elections: आरएस बाली सहित चार हिमाचल के नेता पंजाब चुनावों में ऑब्जर्वर तैनात

पंजाब चुनावों के लिए ऑल इंडिया कांग्रेस द्वारा अखिल 23 जिलों में 27 ऑब्जर्वर तैनात किए हैं. कांग्रेस महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल ऑब्जर्वर (observers in Punjab elections) की रविवार को सूची जारी की गई. जिसमें हिमाचल के चार नेताओं को भी ऑब्जर्वर लगाया गया है. आपको बता दें कि इससे पहले भी पार्टी ने आरएस बाली को बंगाल चुनावों का जिम्मा सौंपा था. ऐसे में एक बार फिर पार्टी ने आरएस बाली को बड़ी जिम्मेदारी दी है.

RS Bali posted as observers in Punjab elections
आरएस बाली

By

Published : Jan 20, 2022, 9:00 PM IST

शिमला:पंजाब चुनावों के लिए ऑल इंडिया कांग्रेस द्वारा अखिल 23 जिलों में 27 ऑब्जर्वर तैनात किए हैं. कांग्रेस महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल ऑब्जर्वर की रविवार को सूची जारी की गई. जिसमें हिमाचल के चार नेताओं को भी ऑब्जर्वर लगाया गया है. जिसमें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सचिव आरएस बाली को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. सूची में सबसे पहला नाम आरएस बाली का है. जिन्हें पंजाब के पठानकोट जिले की जिम्मेदारी दी गई है.

आपको बता दें कि इससे पहले भी पार्टी (RS Bali posted as observers in Punjab elections) ने आरएस बाली को बंगाल चुनावों का जिम्मा सौंपा था. ऐसे में एक बार फिर पार्टी ने आरएस बाली को बड़ी जिम्मेदारी दी है. इसके अलावा सुधीर शर्मा, राजेन्द्र राणा ओर रजनीश किमटा को भी पंजाब चुनावों में अलग-अलग विधानसभा का ऑब्जर्वर तैनात किया गया है.

राजेंद्र राणा और रजनीश किमटा को मोहाली, जबकि (observers in Punjab elections) सुधीर शर्मा को फतेहगढ़ साहिब का ऑब्जर्वर तैनात किया गया. बता दें कि पंजाब में 20 फरवरी को मतदान होना है और हिमाचल के साथ पंजाब के कई क्षेत्र लगते हैं. ऐसे में कांग्रेस आलाकमान ने प्रदेश के नेताओं की ड्यूटी भी इन क्षेत्रों में लगाई है.

ये भी पढ़ें-दिल्ली से भुंतर एयरपोर्ट के लिए जल्द शुरू होगी एटीआर 42 विमान की उड़ान: महेश्वर सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details