रामपुर:शिमला जिले के रामपुर उपमंडल के तकलेच इलाके में एक भीषण सड़क हादसा पेश आया है. हादसे में 3 महिलाओं सहित 4 लोगों की मौत हो (Four died in road accident in Rampur) गई है. हादसा इतना भीषण था की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. जानकारी के अनुसार काशापाट-तकलेच सम्पर्क मार्ग पर पुने नामक स्थान पर छह लोगों से भरी एक कार अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. वीरवार शाम करीब 7:45 बजे पेश आए इस हादसे में कार सवार चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं, चालक समेत 2 लोग हादसे में घायल हुए हैं.
रामपुर में खाई में कार गिरी, 3 महिलाओं समेत 4 की मौत - रामपुर में खाई में कार गिरी
शिमला जिले के रामपुर उपमंडल के तकलेच इलाके में एक भीषण सड़क दुर्घटना में 3 महिलाओं सहित 4 लोगों की मौत हो (Four died in road accident in Rampur) गई. यह हादसा काशापाट-तकलेच सम्पर्क मार्ग पर पुने नामक स्थान पर पेश आया, जहां छह लोगों से भरी एक कार अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी.
शादी में शामिल होने जा रहे थे: मृतकों की पहचान लता देवी, अंजली, गिरीश और मनोरमा देवी के रूप में हुई है. इनकी आयु 22 से 45 वर्ष के बीच है. घायलों में चालक अशोक कुमार और कुलदीप शामिल है. बताया जा रहा है कि ये सभी लोग शादी में शामिल होने जा रहे थे. ये सभी काशापाट और जोगड़ी गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं. रामपुर के डीएसपी चंद्रशेखर ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि शवों को खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए तकलेच अस्पताल भेज दिया गया है. दुर्घटना के कारणों की पड़ताल की जा रही है.