हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कसौली में बीजेपी को झटका, हरमेल धीमान 'आप' में शामिल - Himachal Pradesh BJP Leader Join Aap

सोलन के बीजेपी नेता हरमेल धीमान ने आम आदमी पार्टी का दामन (harmail dhiman joins AAP) थाम लिया है. हरमेल धीमान ने बुधवार सुबह दिल्ली में आम आदमी पार्टी ज्वाइन की. इस दौरान दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और हिमाचल के चुनाव प्रभारी सत्येंद्र जैन मौजूद थे. हरमेल धीमान बीजेपी में कई अहम जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं.

harmail dhiman joins aap
हरमेल धीमान 'आप' में शामिल

By

Published : Apr 13, 2022, 12:31 PM IST

Updated : Apr 13, 2022, 2:23 PM IST

नई दिल्ली: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Pradesh Assembly Election 2022) से पहले नेताओं के दल बदलने का सिलसिला जारी है. मंगलवार को बीजेपी से इस्तीफा देने वाले सोलन के बीजेपी नेता हरमेल धीमान ने आम आदमी पार्टी का दामन (harmail dhiman joins AAP) थाम लिया है. उनके साथ कुछ और स्थानीय नेताओं ने भी आम आदमी पार्टी ज्वाइन की है. जयराम सरकार के स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल के गृह क्षेत्र कसौली में ये बीजेपी के लिए बड़ा झटका कहा जा सकता है.

हरमेल धीमान ने बुधवार सुबह दिल्ली में आम आदमी पार्टी ज्वाइन की. इस दौरान दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और हिमाचल के चुनाव प्रभारी सत्येंद्र जैन मौजूद थे. हरमेल धीमान बीजेपी में कई अहम जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं. जिनमें जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा, प्रदेश उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा, नेशनल एग्जीक्यूटिव मेंबर अनुसूचित जाति मोर्चा, निदेशक अनुसूचित एवं जनजाति निगम शामिल हैं.

कसौली में बीजेपी को झटका

आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने के बाद हरमेल धीमान ने कहा कि बीजेपी की नीतियों से तंग आकर मैं आज खुशी से आम आदमी पार्टी ज्वाइन (Himachal Pradesh BJP Leader Join Aap) कर रहा हूं. 'आप' की नीतियों और अरविंद केजरीवाल के काम से प्रभावित हूं और अब आम आदमी पार्टी के साथ जुड़कर काम करेंगे.

इस दौरान सत्येंद्र जैन ने कहा कि हरमेल धीमान बीजेपी से त्रस्त होकर अब आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं. हरमेल धीमान बीजेपी के बड़े नेता (satyendar jain on harmail dhiman) रहे हैं और बहुत जल्द उनकी अगुवाई में सैकड़ों लोग कसौली में आम आदमी पार्टी (AAP in Himachal Pradesh) में शामिल होंगे. आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए सत्येंद्र जैन ने कहा कि आम आदमी पार्टी की विचारधारा और अरविंद केजरीवाल के काम से प्रभावित होकर हिमाचल में कई लोग लगातार हमारे साथ जुड़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्री के गृह क्षेत्र में बीजेपी को झटका, हरमेल धीमान ने समर्थकों के साथ छोड़ी पार्टी

Last Updated : Apr 13, 2022, 2:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details