शिमला: आयरन लेडी इंदिरा गांधी (Iron Lady Indira Gandhi) और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) का गहरा नाता रहा है. इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) के प्रधानमंत्री रहते हुए ही हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा मिला था. छोटे से पहाड़ी राज्य हिमाचल की स्टेटहुड (statehood of Himachal ) वाली खुशियों में शामिल होने के लिए इंदिरा गांधी बाकायदा दिल्ली से शिमला आई थीं. तब हिमाचल को देश का 18वां राज्य (18th State of India) होने का गौरव मिला था.
इंदिरा गांधी ने 1971 के युद्ध के बाद समझौते के लिए भी शिमला को चुना था. पहाड़ों से उनका सहज लगाव था. पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की जयंती (Birth anniversary of Indira Gandhi) पर हिमाचल में उन्हें कृतज्ञता से स्मरण किया जा रहा है. हिमाचल प्रदेश को 25 जनवरी 1971 को पूर्ण राज्य का दर्जा मिला था. उस समय शिमला के रिज मैदान (Ridge maidan) पर आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Prime Minister Indira Gandhi) भी शामिल हुई थीं. जनवरी के उस महीने में पहाड़ को बर्फबारी की सौगात भी मिली थी. तब आकाशावाणी के लिए इस समारोह की कमेंट्री आईएएस अधिकारी व लेखक श्रीनिवास जोशी (Srinivas Joshi) ने की थी.
हिमाचल के बहुमुखी प्रतिभा के धनी लेखक स्व.रामदयाल नीरज उस समय लोक संपर्क विभाग में कार्यरत थे. नीरज बताते थे कि बर्फ के फाहों के बीच इंदिरा गांधी ने दूरदराज से शिमला पहुंचे प्रदेश वासियों को संबोधित किया था. पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह के लिए ऊपरी शिमला के दूरदराज व दुर्गम इलाकों सहित प्रदेश भर से हजारों लोग शिमला के रिज मैदान पहुंचे थे. उस समय इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) ने अपने संबोधन में हिमाचल से अपने लगाव का वर्णन भी किया था. उन्होंने कहा था कि मेरे पिता जवाहरलाल नेहरू (Jawahar Lal Nehru) भी इस पर्वतीय स्थल को बहुत पसंद करते थे.