शिमला:पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary) की स्मृतियां देवभूमि हिमाचल में सदा अटल रहेंगी. अटल टनल के रूप में वाजपेयी हमेशा यादों में बने रहेंगे. वाजपेयी यूं ही हिमाचल को अपना दूसरा घर (himachal second home of vajpayee) नहीं कहते थे. अटल का शिमला (atal relation with shimla) से भी पुराना नाता रहा और हिमाचल के कुल्लू से भी. वाजपेयी जी का शिमला से पहला नाता 1967 से जुड़ा था. अटल न केवल भाजपा बल्कि कांग्रेस के नेताओं में भी समान रूप से लोकप्रिय थे.
देवभूमि से मिले प्रेम को उन्होंने भी सदैव अपनी स्मृतियों में रखा. यही कारण है कि वह हिमाचल को अपना घर (vajpayee call himachal second home) मानते रहे. पुराने समय की स्मृतियों को संजोकर रखने वाले हिमाचल के वरिष्ठतम मीडियाकर्मी पीसी लोहमी (journalist pc lohmi on atal) के अनुसार वर्ष 1967 में शिमला में जनसंघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (janasangh meeting in shimla) हुई थी. इस बैठक में भाग लेने वाजपेयी के अलावा तत्कालीन जनसंघ के बड़े नेता शिमला पहुंचे थे. अटल को याद करते हुए उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के साथ हुए शिमला समझौते (Shimla Agreement with Pakistan) के दौरान भी उन्हें शिमला बुलाया गया था.
शिमला में राजभवन में तो नहीं, मगर जैन धर्मशाला में उनकी बैठक पाकिस्तान के प्रतिनिधिमंडल के साथ हुई थी. आपातकाल के बाद भी मोरारजी देसाई की सरकार के समय अटल बिहारी वाजपेयी शिमला आए थे. उस दौरान अटल जी को रिज से जनसभा को संबोधित करना था, लेकिन केंद्र सरकार के एक अन्य मंत्री राजनारायण का भी शिमला आने का प्रोग्राम बन गया.
लिहाजा अटल बिहारी वाजपेयी जी के संबोधन को लेकर काफी समय तक ऊहापोह की स्थिति रही, मगर बाद में अटल ने ही रैली को संबोधित किया. बाबरी मस्जिद विध्वंस (Babri Masjid Demolition) के बाद भी अटल शिमला आए थे. वाजपेयी ने उस समय शिमला के सब्जी मंडी में रैली की थी. इससे पहले अटल बिहारी वाजपेयी ने हिमाचल कांग्रेस के बड़े नेताओं स्व. रामलाल ठाकुर और वीरभद्र सिंह के चुनाव क्षेत्रों जुब्बल कोटखाई तथा रोहड़ू में भी जनसभाओं को संबोधित किया था.
पूर्व विधायक और हिमाचल भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा (himachal bjp leader on atal) बताते हैं कि दोनों जगह रैलियों में उमड़ी भीड़ के बाद उन्हें लगा कि भाजपा ऊपरी शिमला के इन दुर्गों को ढहा देगी. मगर जब रैली के बाद अटल जी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस के दो कद्दावर नेताओं के चुनाव क्षेत्र हैं, इस बात को नहीं भूल सकते. वर्ष 1998 में अटल बिहारी वाजपेयी ने शिमला के रिज से रैली को संबोधित किया था. शिमला के इतिहास की संभवत: यह सबसे बड़ी रैली थी.
पीसी लोहमी कहते हैं कि 1981 में अटल जी एक मर्तबा अचानक शिमला पहुंचे. जानकारी मिलने पर वह उनसे मुलाकात करने बेनमोर चले गए. मुलाकात में कई मसलों पर काफी देर तक चर्चा हुई. इसके बाद वह अटल के साथ शिमला घूमे. ऊपरी शिमला के प्रवास के दौरान उन्होंने स्व. दौलत राम चौहान को पूछा कि आप जुब्बल कोटखाई से चुनाव क्यों नहीं लड़ते, उन्होंने जवाब दिया कि ताउम्र शिमला में रहा, लिहाजा जमानत भी नहीं बचेगी.
एक और प्रसंग को लेकर लोहमी बताते हैं कि ग्वालियर से वाजपेयी चुनाव लड़े. शिमला में लोगों ने पूछा कितने मतों से जीत रहे हो, जवाब था जितने से सिंधिया हारेंगे, लेकिन किस्मत ऐसी थी कि अटल चुनाव हार गए. इसके बाद फिर शिमला आए तो यह पूछने पर आप तो हार गए, उन्होंने कहा कि लोगों ने वोट ही नहीं दिए.