शिमलाः पूर्व सांसद राजन सुशांत ने क्षेत्रीय दल का गठन कर दिया है. राजधानी शिमला में रविवार को राजन सुशांत ने 'हमारी पार्टी, हिमाचल पार्टी' का ऐलान किया है. साथ ही 2022 में सभी सीटों पर चुनाव लड़कर सरकार बनाने का दावा किया है.
इसके अलावा सत्ता में आते ही पहले दो लाख बेरोजगारों को रोजगार देने हिमाचल को कर्ज से मुक्त करने के साथ ही भ्रष्टाचार खत्म करने की बात कही. पूर्व सांसद राजन सुशांत ने कहा कि हिमाचल में दो ही पार्टियां कांग्रेस और बीजेपी सत्ता में काबिज हो रही हैं और दोनों ही पार्टियों ने हिमाचल के हितों को बेचने का काम किया है.
उन्होंने कहा कि इसको देखते हुए ही हिमाचल की अपनी पार्टी का गठन की जरूरत पड़ी है और ये लोगों की अपनी पार्टी होगी और जो पार्टी के लिए काम करेगा उन्ही को 2022 में चुनावों में मौका दिया जाएगा.
राजन सुशांत ने कहा कि हिमाचल की जनता को तीसरा विकल्प देने के लिए हिमाचल की अपनी पार्टी बनाई गई है, जिसमें नेता भी हिमाचल के होंगे और पार्टी को चलाने वाले लोग भी हिमाचल के ही होंगे.
पार्टी बूथ स्तर पर अपनी कमेटियों का गठन करेगी और संगठन को मजबूत करने का काम किया जाएगा. साथ ही 2022 में पार्टी 68 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतरेगी और प्रदेश में सत्ता हासिल करेगी.