हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

वर्तमान से ज्यादा पूर्व विधायक ले रहे फ्री ट्रैवल सुविधा का लाभ, आरटीआई से हुआ खुलासा - हिमाचल विधायक न्यूज

2018-19 के आंकड़ों के अनुसार 58 पूर्व विधायकों ने फ्री ट्रैवल सुविधा का लुत्फ उठाया है. आरटीआई से प्राप्त जानकारी के अनुसार साल 2018-19 में 39 वर्तमान विधायकों ने इस सुविधा का लाभ उठाया. जिसमें केवल 2 विधायकों ने ही पूरी राशि खर्च की है.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Sep 27, 2019, 3:21 PM IST

शिमला: फ्री ट्रैवल सुविधा की मौज वर्तमान विधायकों से ज्यादा पूर्व विधायक ले रहे हैं. 2018-19 के आंकड़ों के अनुसार 58 पूर्व विधायकों ने फ्री ट्रैवल सुविधा का लुत्फ उठाया है.

वर्तमान विधायकों में केवल 39 विधायक ही सैर सपाटा कर सके. इस बार मानसून सत्र में विधायकों के लिए ये सुविधा ढाई लाख से चार लाख कर दी है और साथ ही टैक्सी बिल भी शामिल किए गए हैं. जिसके बाद प्रदेश भर में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इसके विरुद्ध प्रदर्शन किए थे.

आरटीआई से प्राप्त जानकारी के अनुसार साल 2018-19 में 39 वर्तमान विधायकों ने इस सुविधा का लाभ उठाया. जिसमें केवल 2 विधायकों ने ही पूरी राशि खर्च की है, जबकि पूर्व विधायकों में 4 ने अधिकतम लिमिट को छुआ है. कई विधायक तो एडवांस से भी कम खर्च किए हैं.

विधायकों को 2018-19 में 25 हजार रुपये तक एडवांस मिलने का प्रावधान था, लेकिन कई विधायक इस राशि को खर्च नहीं कर सके. विधायक कमलेश कुमारी 7487, अरुण कुमार 4993 रुपये, जवाहर ठाकुर 22,115 रुपये ही खर्च किए.

ऐसे में सवाल उठना व्यवहारिक है कि जब अधिकतर माननीय इस सुविधा का पूरा लाभ नहीं उठा पाते हैं, तो ऐसे में सरकार को लिमिट बढ़ाने की क्या जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details