हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

साढ़े तीन साल तक जुब्बल कोटखाई क्षेत्र की अनदेखी, जनता उपचुनावों में देगी जवाब: रोहित ठाकुर

शिमला के जुब्बल कोटखाई के पूर्व विधायक और कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार रोहित ठाकुर ने जयराम सरकार पर क्षेत्र की अनदेखी के आरोप लगाए हैं. रोहित ठाकुर ने कहा कि बीजेपी के साढ़े तीन साल के कार्यकाल में जुब्बल कोटखाई की पूरी तरह से अनदेखी की गई. रोहित ठाकुर ने कहा कि जुब्बल कोटखाई सेब बहुल क्षेत्र है और इस बार सरकार की अनदेखी के चलते बागवानों को सेब के सही दाम नहीं मिल पाए.

Former MLA Rohit Thakur on jairam government
पूर्व विधायक रोहित ठाकुर .

By

Published : Oct 3, 2021, 4:55 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में उपचुनावों को लेकर सियासी माहौल गरमाने लगा है और आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. शिमला के जुब्बल कोटखाई के पूर्व विधायक और कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार रोहित ठाकुर ने जयराम सरकार पर क्षेत्र की अनदेखी के आरोप लगाए हैं.

रोहित ठाकुर ने कहा कि बीजेपी के साढ़े तीन साल के कार्यकाल में जुब्बल कोटखाई की पूरी तरह से अनदेखी की गई. अब तक के कार्यकाल में केवल आठ करोड़ के कार्य किए गए. वहीं, नरेंद्र बरागटा के दुखद निधन के बाद इस सरकार को इस क्षेत्र की याद आई और उपचुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री और मंत्री इस क्षेत्र के दौरे करने पहुंच कर घोषणाएं कर रहे हैं, लेकिन जुब्बल कोटखाई की जनता अब इनके बहकावे में आने वाली नहीं है और इस क्षेत्र के साथ अनदेखी का अब जनता उपचुनावों में जवाब देगी.

वीडियो.

रोहित ठाकुर ने कहा कि जुब्बल कोटखाई सेब बहुल क्षेत्र है और इस बार सरकार की अनदेखी के चलते बागवानों को सेब के सही दाम नहीं मिल पाए. न मुख्यमंत्री और न ही बागवानी मंत्री बागवानों की सुध लेने पहुंचे. सेब बागवान पूरा साल मेहनत करता है और सरकार की अनदेखी से उनकी मेहनत पर पानी फिर गया है.

वहीं, टिकट मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं और जैसे कांग्रेस आलाकमान उन्हें निर्देश देगी उसका पालन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-पहाड़ों की रानी शिमला में लगा पर्यटकों का जमावड़ा, कारोबारियों के चेहरे पर लौटी रौनक

ABOUT THE AUTHOR

...view details