हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का निधन, CM जयराम ठाकुर ने जताया शोक - सीएम जयराम ठाकुर

पं. शिवलाल 1985 से लेकर 1990 तक चच्योट (सिराज) विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक रहे थे. इसके अलावा उन्होंने हिमाचल विकास कांग्रेस के टिकट पर भी एक चुनाव लड़ा था.

पंडित शिवलाल, पूर्व विधायक, चच्योट विधानसभा

By

Published : Apr 21, 2019, 12:11 PM IST

शिमला: सिराज के पूर्व विधायक एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंडित शिवलाल का रविवार को निधन हो गया है. पंडित शिवलाल 80 वर्ष के थे. उन्हें इलाज के लिए आईजीएमसी के आईसीयू में रखा गया था. उनके निधन पर सूबे के सीएम जयराम ठाकुर ने शोक व्यक्त किया है.

सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीट करते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र चच्योट (सिराज) के पूर्व विधायक पं. शिवलाल के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. शिवलाल शालीन स्वभाव व जमीन से जुड़े जुझारू एवं ईमानदार नेता थे. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें और शोकग्रस्त परिवार को इस असहनीय दुख सहने की शक्ति प्रदान करें.

पंडित शिवलाल, पूर्व विधायक, चच्योट विधानसभा

आपको बता दें कि पं. शिवलाल 1985 से लेकर 1990 तक चच्योट (सिराज) विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक रहे. वे वीरभद्र सरकार में भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष रह चुके हैं. सहकारी आंदोलन में पं शिवलाल का बहुत बड़ा योगदान रहा है. उन्होंने कांग्रेस के अलावा हिमाचल विकास कांग्रेस के टिकट पर भी एक चुनाव लड़ा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details