हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

यकीन नहीं होता, अरविंद दिग्विजय नेगी ऐसा कर सकता है... हिमाचल के पूर्व डीजीपी ने सोशल मीडिया पर साझा किया अपना मत

हिमाचल कैडर के आईपीएस अफसर अरविंद दिग्विजय नेगी (IPS Arvind Digvijay Negi) की गिरफ्तारी के बाद प्रदेशभर में चर्चाओं का बाजार गर्म है. पुलिस के उनके साथियों से लेकर उनके गांव तक के लोग हैरान हैं. उन्हें भरोसा नहीं हो रहा कि एक तेज तर्रार, निडर और इन्वेस्टिगेशन में माहिर अफसर पर देशद्रोह का आरोप लगा है. सबसे ज्यादा हैरानी इस बात पर हो रही है कि जिस नेशनल इनवेस्टिगेटिंग एजेंसी यानी NIA में उन्होंने 11 साल सेवाएं दीं, उसी NIA ने उन्हें गिरफ्तार किया है.

ARVIND DIGVIJAY NEGI ARREST
अरविंद दिग्विजय नेगी

By

Published : Feb 22, 2022, 5:52 PM IST

शिमला: एक दशक से भी अधिक समय तक एनआईए का हिस्सा रहे हिमाचल काडर के आईपीएस अरविंद दिग्विजय नेगी अपनी गिरफ्तारी के बाद से (ARVIND DIGVIJAY NEGI ARREST) लगातार चर्चा में हैं. नेगी पर देशद्रोह की संगीन धाराएं लगी हैं. हिमाचल प्रदेश के पूर्व डीजीपी आईडी भंडारी ने भी सोशल मीडिया पर इस केस को लेकर अपने विचार साझा किए हैं.

आईडी भंडारी ने लिखा कि ये विश्वास करना कठिन है कि अरविंद नेगी ऐसा कर सकते हैं. जो भी अरविंद के साथ हुआ है, उस पर यकीन करना कठिन है. पूर्व डीजीपी भंडारी ने कहा कि अरविंद नेगी आउटस्टैंडिंग ऑफिसर माने जाते रहे हैं. भंडारी के अनुसार उन्होंने अपने सेवाकाल में कई बार अरविंद नेगी की कार्यप्रणाली को नजदीक से देखा और परखा है. भंडारी के अनुसार वे अरविंद को उत्कृष्ट अधिकारी के तौर पर देखते रहे हैं. उन्होंने लिखा है कि यदि आरोप सही साबित होते हैं तो ये एक उत्कृष्ट अधिकारी के करिअर का दुखद अंत हो सकता है.

आईडी भंडारी ने (ID Bhandari ON ARVIND NEGI CASE) अपना मत व्यक्त करते हुए लिखा है कि यदि कोई अधिकारी आरंभ से आउटस्टैंडिंग और उत्कृष्ट हो तो ये गुण उसके व्यक्तित्व का हिस्सा बन जाते हैं. ऐसे में ये विश्वास करना कठिन है कि अरविंद दिग्विजय नेगी देशद्रोह जैसे संगीन मामले में फंस सकता है. राज्य के पूर्व डीजीपी आईडी भंडारी ने अपने ये विचार सोशल मीडिया पर साझा किए हैं. उनकी पोस्ट पर पूर्व आईपीएस अफसर वीरेंद्र कंवर ने भी अरविंद नेगी के मामले में हैरानी जताई है.

कमेंट सेक्शन में भी लोगों ने अपने विचार रखे हैं. उल्लेखनीय है कि अरविंद नेगी को एनआईए ने देशद्रोह की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है. उन पर आतंकी संगठन की मदद करने का आरोप है. अरविंद नेगी ने 2006 में हिमाचल में हुए पीएमटी परीक्षा घोटाले की सफल जांच कर अपनी प्रतिभा साबित की थी. इशिता तेजाब कांड में भी उन्होंने अपनी इन्वेस्टिगेशन स्किल का लोहा मनवाया था. एनआईए में रहते हुए भी उन्हें कई अहम जिम्मेदारियां दी गई थीं. ऐसे में उनके गृह राज्य के लोगों को भरोसा नहीं हो रहा कि अरविंद नेगी ऐसा काम कर सकते हैं.

हिमाचल में आधिकारिक तौर पर कोई भी इस मसले पर खुल कर नहीं बोल रहा. पूर्व डीजीपी आईडी भंडारी ने भी अपने विचार सोशल मीडिया पर साझा किए हैं और कमेंट का जवाब देते हुए एक जगह लिखा है कि अरविंद पर गंभीर आरोप हैं. यदि आरोप साबित हो गए और चार्जशीट दाखिल हुई तो सभी को हैरानी होगी. भंडारी ने कहा कि जिन सेक्शन के तहत गिरफ्तारी हुई है वे गंभीर हैं और एनआईए का आरोप साबित करने का ट्रैक रिकार्ड बेहतरीन रहा है. ऐसे में अदालत में चार्जशीट दाखिल होने का इंतजार सभी को है.

ये भी पढे़ं :DGP से लेकर NIA तक रहे जिस अफसर के कायल, आज उस IPS अरविंद नेगी पर देशद्रोह का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details