शिमला: एक दशक से भी अधिक समय तक एनआईए का हिस्सा रहे हिमाचल काडर के आईपीएस अरविंद दिग्विजय नेगी अपनी गिरफ्तारी के बाद से (ARVIND DIGVIJAY NEGI ARREST) लगातार चर्चा में हैं. नेगी पर देशद्रोह की संगीन धाराएं लगी हैं. हिमाचल प्रदेश के पूर्व डीजीपी आईडी भंडारी ने भी सोशल मीडिया पर इस केस को लेकर अपने विचार साझा किए हैं.
आईडी भंडारी ने लिखा कि ये विश्वास करना कठिन है कि अरविंद नेगी ऐसा कर सकते हैं. जो भी अरविंद के साथ हुआ है, उस पर यकीन करना कठिन है. पूर्व डीजीपी भंडारी ने कहा कि अरविंद नेगी आउटस्टैंडिंग ऑफिसर माने जाते रहे हैं. भंडारी के अनुसार उन्होंने अपने सेवाकाल में कई बार अरविंद नेगी की कार्यप्रणाली को नजदीक से देखा और परखा है. भंडारी के अनुसार वे अरविंद को उत्कृष्ट अधिकारी के तौर पर देखते रहे हैं. उन्होंने लिखा है कि यदि आरोप सही साबित होते हैं तो ये एक उत्कृष्ट अधिकारी के करिअर का दुखद अंत हो सकता है.
आईडी भंडारी ने (ID Bhandari ON ARVIND NEGI CASE) अपना मत व्यक्त करते हुए लिखा है कि यदि कोई अधिकारी आरंभ से आउटस्टैंडिंग और उत्कृष्ट हो तो ये गुण उसके व्यक्तित्व का हिस्सा बन जाते हैं. ऐसे में ये विश्वास करना कठिन है कि अरविंद दिग्विजय नेगी देशद्रोह जैसे संगीन मामले में फंस सकता है. राज्य के पूर्व डीजीपी आईडी भंडारी ने अपने ये विचार सोशल मीडिया पर साझा किए हैं. उनकी पोस्ट पर पूर्व आईपीएस अफसर वीरेंद्र कंवर ने भी अरविंद नेगी के मामले में हैरानी जताई है.