शिमला: चुनावी साल में हिमाचल प्रदेश में नेताओं के बीच वार-पलटवार का दौर जारी है. हिमाचल प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश सरकार जयराम ठाकुर पर जयराम सरकार पर जमकर निशाना साधा है. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि जयराम सरकार ने फिजूलखर्ची के चलते आज प्रदेश को कंगाली की राह पर लाकर खड़ा कर दिया है.
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि बीते साढ़े 4 सालों में 13 हजार करोड़ से ज्यादा का कर्ज लिया गया है. भारतीय जनता पार्टी सत्ता से जाते हुए प्रदेश पर 80 हजार करोड़ रुपए का कर्ज छोड़ जाएगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रचार के लिए बेतहाशा फिजूलखर्ची कर रहे हैं. कौल सिंह ठाकुर ने सरकार पर आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अफसरों पर पकड़ नहीं है. उन्होंने कहा कि यह हिमाचल प्रदेश के इतिहास में पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जिनके कार्यकाल में 7 मुख्य सचिव और 5 प्रिंसिपल सेक्रेट्री बदले गए हैं.
कौल सिंह ठाकुर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सरकार (Kaul Singh Thakur on jairam government) को बागवानी विरोधी करार दिया. उन्होंने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर बागवानों की समस्याओं के प्रति बिलकुल गंभीर नहीं हैं. साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार में बागवानी मंत्री को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि बागवानी मंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र और बगीचे से बाहर नहीं निकलते और सिर्फ बड़े-बड़े दावे ही करते हैं. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने 5 हजार करोड़ की अर्थव्यवस्था वाले बागवानों को बर्बादी की राह पर लाकर खड़ा कर दिया है.