शिमला: राजधानी में नगर निगम द्वारा शुरू की जा रही येलो लाइन पार्किंग पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं और रसूखदारों को पार्किंग अलॉट व शहर की जनता को येलो लाइन पार्किंग के नाम पर लूटने का आरोप लगाया है.
नगर निगम के पूर्व उप महापौर व पर्यटन निगम के पूर्व उपाध्यक्ष हरीश जनारथा ने कहा कि नगर निगम शहर की एम्बुलेंस रोड पर पार्किंग बना कर लोगों से वसूली करने जा रहा है, जबकि शहर में पहले ही सड़के तंग हैं और पार्किंग बनने से लोगों का गुजरना मुश्किल हो जाएगा.
पूर्व उप महापौर हरीश जनारथा ने कहा कि निगम द्वारा वार्डो में पार्किंग बनाने की बजाय सड़कों पर येलो लाइन लगाकर पार्किंग बनाई जा रही है और गाड़ी खड़ी करने के लिए लोगों से पैसे भी वसूले जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा लोगों को सड़क किनारे मुफ्त में पार्किंग की सुविधा दी जानी चाहिए, ताकि उन पर आर्थिक बोझ न पड़े.