शिमला:नगर निगम शिमला चुनाव (municipal corporation shimla election 2022) से पहले सीपीआईएम की पूर्व पार्षद कांता सुयाल ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया (Kanta Suyal joined Congress) है. आज गुरुवार को कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में कांता सयाल के दर्जनों समर्थकों को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर और सांसद प्रतिभा सिंह ने पार्टी में शामिल करवाया. इस दौरान कांग्रेस शहरी के अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी पूर्व डिप्टी मेयर हरीश जनारथा सहित कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
आपको बता दें, कांता सुयाल 2012 में कैथू वार्ड से सीपीआईएम पार्टी से चुनाव जीती थी और 2017 में भी कम वोटो से हारी थी. वहीं, अब कांग्रेस में शामिल हो गई (Former CPI M councilor Kanta Suyal) है. माना जा रहा है कि कांग्रेस उन्हें लोअर कैथू से उम्मीदवार बना सकती है. इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कांता सुयाल का कांग्रेस पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि कांता सुयाल सीपीआईएम से पूर्व पार्षद हैं और उनके पार्टी में शामिल होने से पार्टी मजबूत होगी. कुलदीप राठौर ने कहा कि नगर निगम शिमला चुनाव से पहले शहर में कांग्रेस का परिवार बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नगर निगम शिमला चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार है और मजबूती के साथ चुनाव में उतरेगी.