शिमला: नगर निगम शिमला (Municipal Corporation Shimla) हर साल बजट तैयार करने के लिए शहरवासियों से सुझाव लेता आ रहा है लेकिन जनता द्वारा दिए सुझावों को बजट में शामिल ही नहीं किया जाता है. ये आरोप शिमला नगर निगम के पूर्व पार्षद सुरेंद्र चौहान ने लगाया है. उन्होंने नगर निगम पर शहर की जनता को बेवकूफ बनाने के आरोप लगाए हैं और अब सीधे ही उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को अपने सुझाव भेजे हैं ताकि शहर में लोगों की सहूलियत के लिए विकास कार्य किए जाएं.
पूर्व पार्षद सुरेंद्र चौहान ने (Surender Chauhan on MC budget 2022) शहर के वार्डों में कम्युनिटी सेंटर, इंडोर स्टेडियम ,खेल मैदान और वार्डों में एम्बुलेंस बनाने के सुझाव दिए हैं. उन्होंने कहा कि वे पिछले तीन सालों से ये सुझाव हर बजट में नगर निगम को देते आ रहे हैं, लेकिन नगर निगम इन्हें बजट में शामिल नहीं कर पा रहा है. जबकि शहर में कम्युनिटी हॉल नहीं है जिससे लोगों को मंहगे होटलों में शादी समारोह करवाने पड़ रहे हैं. कम्युनिटी हॉल के लिए जगह भी बताई जा रही है बावजूद इसके नगर निगम इस ओर कोई ध्यान नहीं देती है.