शिमला:राजधानी शिमला के भराड़ी वार्ड के कैलिस्टन में सामुदायिक भवन के उद्घाटन से पहले ही विवाद खड़ा हो (Community hall Inauguration in kelston) गया है. भाजपा के ही पूर्व पार्षद ने नगर निगम पर इस भवन के बिना नक्शे पास करवाने के और अधूरे कार्य के भवन का उद्घाटन करने के आरोप लगाए हैं. साथ ही इसकी जांच की मांग की है. पूर्व पार्षद संजीव सूद (BJP former councilor Sanjeev Sood) ने शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि भराड़ी वार्ड में केंद्रीय मंत्री रहते हुए 2007 में आनंद शर्मा ने सामुदायिक भवन के लिए राशि स्वीकृत की थी.
इसके उद्घाटन को लेकर जब आरटीआई मांगी गई तो उसमें कई खुलासे हुए है इस भवन का नक्शा तक पास नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि भवन को बनाने के लिए काफी पेड़ काटे गए हैं और मंजूरी तक नहीं ली गई. इसके अलावा अभी भवन में न तो बिजली का मीटर और न ही इस भवन का कार्य पूरा (Sanjeev Sood Press Conference In Shimla) हुआ है. फायर सेफ्टी के उपकरण तक नहीं लगाए गए हैं. ऐसे में लोगों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.
नगर निगम द्वारा नियमों को ताक पर रख कर इस भवन का निर्माण किया गया है. यदि इसमें कोई हादसा होता है तो इसकी जिम्मेदारी सरकार लेगी क्या? उन्होंने कहा कि इस भवन को बनाने में एक करोड़ खर्च किए गए हैं, जबकि इतनी राशि इस पर खर्च नहीं हुई है.