हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पूर्व पार्षद ने कैलिस्टन में बन रहे सामुदायिक भवन के उद्घाटन पर उठाए सवाल, की ये मांग

भाजपा के पूर्व पार्षद संजीव सूद ने नगर निगम शिमला पर भराड़ी वार्ड के कैलिस्टन में बन रहे सामुदायिक भवन (Community hall Inauguration in kelston) के उद्घाटन से पहले ही उस पर विवाद खड़ा कर दिया है. शिमला में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान संजीव सूद (BJP former councilor Sanjeev Sood) ने कहा कि इस भवन का नक्शा तक पास नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि भवन को बनाने के लिए काफी पेड़ काटे गए हैं और मंजूरी तक नहीं ली गई. इसके अलावा अभी भवन में न तो बिजली का मीटर और न ही इस भवन का कार्य पूरा हुआ है. ऐसे में लोगों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.

Community hall Inauguration in kelston
कैलिस्टन सामुदायिक भवन पर विवाद

By

Published : Feb 20, 2022, 4:00 PM IST

शिमला:राजधानी शिमला के भराड़ी वार्ड के कैलिस्टन में सामुदायिक भवन के उद्घाटन से पहले ही विवाद खड़ा हो (Community hall Inauguration in kelston) गया है. भाजपा के ही पूर्व पार्षद ने नगर निगम पर इस भवन के बिना नक्शे पास करवाने के और अधूरे कार्य के भवन का उद्घाटन करने के आरोप लगाए हैं. साथ ही इसकी जांच की मांग की है. पूर्व पार्षद संजीव सूद (BJP former councilor Sanjeev Sood) ने शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि भराड़ी वार्ड में केंद्रीय मंत्री रहते हुए 2007 में आनंद शर्मा ने सामुदायिक भवन के लिए राशि स्वीकृत की थी.

इसके उद्घाटन को लेकर जब आरटीआई मांगी गई तो उसमें कई खुलासे हुए है इस भवन का नक्शा तक पास नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि भवन को बनाने के लिए काफी पेड़ काटे गए हैं और मंजूरी तक नहीं ली गई. इसके अलावा अभी भवन में न तो बिजली का मीटर और न ही इस भवन का कार्य पूरा (Sanjeev Sood Press Conference In Shimla) हुआ है. फायर सेफ्टी के उपकरण तक नहीं लगाए गए हैं. ऐसे में लोगों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.

नगर निगम द्वारा नियमों को ताक पर रख कर इस भवन का निर्माण किया गया है. यदि इसमें कोई हादसा होता है तो इसकी जिम्मेदारी सरकार लेगी क्या? उन्होंने कहा कि इस भवन को बनाने में एक करोड़ खर्च किए गए हैं, जबकि इतनी राशि इस पर खर्च नहीं हुई है.

वीडियो.

संजीव सूद ने कहा कि नगर निगम चुनावों को देखते हुए स्थानीय पार्षद द्वारा इस भवन का उद्घाटन करवाया जा रहा (Controversy over kelston Community hall) है. जिससे आने वाले समय में हादसा हो सकता है. इसको लेकर नगर निगम सहित शहरी मंत्री सुरेश भारद्वाज को भी शिकायत की गई और इसके निर्माण कार्य की जांच के साथ-साथ इस भवन का कार्य जब तक पूरा नहीं हो जाता, तब तक इसका उद्घाटन न करवाने की मांग की गई है. उन्होंने कहा कि यदि इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है तो वे कोर्ट में याचिका दायर करेंगे.

बता दें कि राज्यसभा सांसद आनंद शर्मा (Rajya Sabha MP Anand Sharma visits Himachal) 22 फरवरी को हिमाचल दौरे पर आ रहे हैं और जगह-जगह उद्घाटन करने के साथ ही जनसभाओं को संबोधित करेंगे. शिमला में भी भराड़ी में 24 फरवरी को कम्युनिटी सेंटर का उद्घाटन किया जा रहा है. जिसके लिए जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा सभी तैयारी पूरी कर ली गई है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल कांग्रेस का सदस्यता अभियान तेज, डलहौजी में पार्टी के साथ जुड़े 5 हजार नए सदस्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details