शिमला:हिमाचल कांग्रेस में गुटबाजी कम होने का नाम नहीं ले रही है. प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी के गठन को लेकर कांग्रेस नेताओं में आपसी खींचतान चल रही है. प्रदेश और जिला कार्यकारिणी के गठन को लेकर पूर्व अध्यक्ष सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल को पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति पर सवाल खड़े किए हैं.
वहीं, पूर्व अध्यक्ष सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने प्रदेश और जिला की कार्यकारिणी में पीक एंड चूज न करके बल्कि सभी वरिष्ठ नेताओं के सहमति से कार्यकारिणी के गठन की बात कही है. सुखविंदर सिंह ने पत्र में कार्यकारिणी को जल्द गठित करने का आग्रह किया है जिससे प्रदेश में पंचायत चुनावों में कांग्रेस एकजुटता से काम कर सकें.
सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पार्टी में नियुक्तियां करना किसी एक का अधिकार नहीं है बल्कि सबकी सहमति से नियुक्तियां की जानी चाहिए. इसके लिए कांग्रेस आलाकमान से भी बात की है और प्रदेश और जिला कार्यकारिणी के गठन को लेकर वरिष्ठ नेताओं से चर्चा और अपनी सहमति से नियुक्तियां की जानी चाहिए. पार्टी में पिक एंड चूज के तहत नियुक्तियां नहीं होनी चाहिए बल्कि जो योग्य है उन्हें मौका मिलना चाहिए.